बिहार: तेजस्वी और तेजप्रताप ने ली कोरोना वैक्सीन, पटना मेदांता में लगवाई रूस की स्पूतनिक
बिहार के एक्स सीएम राबड़ी देवी व लालू प्रसाद यादव दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन लगवायी। दोनों भाईयों ने पटना के मेदांता हॉस्पीटल में वैक्सिन लगवाया।
पटना। बिहार के एक्स सीएम राबड़ी देवी व लालू प्रसाद यादव दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन लगवायी। दोनों भाईयों ने पटना के मेदांता हॉस्पीटल में वैक्सिन लगवाया।
तेज प्रताप ने खुद ट्वीट कर वैक्सीन लगाने की बात शेयर की है। तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा कि पटना स्थित मेदांता हॉस्पीटल में अपने भाई तेजस्वी के साथ कोरोना का टीका लगवाया। आप सब भी लगवाएं। मेदांता में इन दिनों रुस की वैक्सीन स्पूतनिक लगाई जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों भाइयों ने भी स्पूतनिक टीका लगवाया है।
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ही पार्टी कार्यकर्ताओं का आहवान किया था कि वे कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लें। लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करें। इस महामारी से हुई उन मौतों का आंकड़ा भी जुटाएं, जिसे सरकार कथित तौर पर छिपा रही है।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन का असर बमुश्किल साल भर तक रहेगा। वैक्सीन देने की जैसी सरकारी रफ्तार है, कहना मुश्किल है कि कब तक सभी लोग इसे ले पायेंगे।