सीतामढ़ी: प्रेमी जोड़े ने भाग कर की शादी, जान की रक्षा की गुहार, वीडियो वायरल कर युवती बोली अब तो जीवन हंसी-खुशी से...
सीतामढ़ी जिले के डुमरा विश्वनाथपुर गांव का कन्हाई व कैलाशपुरी वार्ड नंबर-11 के बलहापट्टी की रहने वाली युवती पलक ने भाग कर शादी कर ली है। अब घरवालों से जान का खतरा बताकर सुरक्षा मांग रहे हैं। दोनों ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सीतामढ़ी। डुमरा विश्वनाथपुर गांव का कन्हाई व कैलाशपुरी वार्ड नंबर-11 के बलहापट्टी की रहने वाली युवती पलक ने भाग कर शादी कर ली है। अब घरवालों से जान का खतरा बताकर सुरक्षा मांग रहे हैं। दोनों ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रेमी जोड़े डुमरा पुलिस स्टेशन पहुंचकर पुलिस से बात की। युवती के पिता डॉ. अजय कुमार ने पुलिस स्टेशन में लिखित देकर कहा है कि दोनों ने शादी कर ली है तो अब उन लोगों को कोई शिकायत नहीं है। वहीं लड़की ने अपने घरवालों से खतरे का अंदेशा जताया था। शादी के बाद उन्होंने अपने घरवालों से खुद की जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा है कि कोर्ट में हम शादी कर चुके हैं, इसे गलत समझें या सही, लेकिन हमारे पास अब साथ रहने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं। लड़की भी वीडियो में विनती कर रही है कि वो अलग नहीं हो सकती, उन्हें साथ रहने दिया जाए।
स्कूली टाइम से लव अफेयर
लव मैरिज करने के बाद प्रेमी युगल ने खुद वीडियो जारी कर अपने परिवार वालों से जान का खतरा बताया है। पहले दोनों एक ही स्कूल और क्लास में पढ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान दोनों में प्यार हो गया। जावन साथी बनने का फैसला कर लिया था। परिजन शादी के खिलाफ थे। दोनों ने भागकर पहले मंदिर में फिर कोर्ट मैरिज कर लिया। मेजरगंज के एक मंदिर में 28 जून को ही शादी की बात सामने आई है। दोनों का कहना है कि शादी की सूचना घर वालों को मिलने पर वे नराज होकर धमकी दे रहे हैं। वीडियो में युवती अपनी शादी की बात कहते हुए घरवालों से विनती कर रही है। कह रही है कि अब कोई ऑप्शन नहीं है, मेरा पीछा करने की बजाय हमें हमारा जीवन हंसी-खुशी जीनें दें आप लोग।