बिहार: आठ IPS अफसरों का ट्रांसफर, पांच जिलों में नये एसपी की पोस्टिंग

बिहार गवर्नमेंट ने आठ आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर है। नवादा बांका मधुबनी अरवल और लखीसराय के एसपी (एसपी) बदले गये हैं। होम डिपार्टमेंट ने शनिवार की देर रात इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी है। 

बिहार: आठ IPS अफसरों का ट्रांसफर, पांच जिलों में नये एसपी की पोस्टिंग

पटना। बिहार गवर्नमेंट ने आठ आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर है। नवादा बांका मधुबनी अरवल और लखीसराय के एसपी (एसपी) बदले गये हैं। होम डिपार्टमेंट ने शनिवार की देर रात इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी है। 

बिहार: 13 जिलों में नये डीएम की पोस्टिंग, 25 आइएएस अफसरों का ट्रांसफर
बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के सहायक निदेशक हिमांशु शंकर त्रिवेदी को अरवल का नया एसपी बनाया गया है। बांका के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को बिहार पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक की नई जिम्मेदारी दी गई है। नवादा की एसपी रहीं धूरत सायली सावलाराम को पद से हटाते हुए वोटिंग फॉर पोस्टिंग में बिहार पुलिस हेडक्वार्टर भेज दिया गया है। 
मधुबनी के एसपी सत्य प्रकाश को बांका एसपी, अरवल के एसपी राजीव रंजन अब होमगार्ड हेडक्वार्टर में कमांडेंट बनाया गया है। वह सहायक राज्य अग्निशाम पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। सहायक राज्य अग्निशाम पदाधिकारी गौरव मंगला को नवादा का नया एसपी बनाया गया है। लखीसराय के एसपी सुशील कुमार को मधुबनी एसपी की जिम्मेवारी दी गई है। आर्थिक अपराध इकाई में एसपी पंकज कुमार को लखीसराय का पुलिस कप्तान बनाया गया है।
सेंट्रल डिपुटेशन पर गये डीआइजी सुजीत कुमार 
बिहार कैडर के 2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के अफसर और भागलपुर के डीआईजी सुजीत कुमार सेंट्रलडेपुटेशन पर जायेंगे। वह आईबी में डिप्टी डायरेक्टर के पोस्ट पर ज्वाइन देंगे। होम डिपार्टमेंट ने उन्हें रिलीव करते हुए शुक्रवार को ही नोटिफिकेशन जारी कर दी थी।