बिहार: कैमूर में दर्दनाक हादसा, पुलिया के नीचे पलटी कार, लेह-लद्दाख और वाराणसी से लौट रहे पांच दोस्तों की मौत

बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती पुलिस स्टेशन एरिया के जीटी रोड पर कुल्हड़िया गांव स्थित कुलेश्वरी धाम मोड़ पर एक दर्दनाक हादसे में पांच दोस्तों की मौत हो गयी है। मृतकों में मोहनियां पुलिस स्टेशन एरिया के कुरई गांव निवासी सूरज सिंह (40), बरेज निवासी राहुल सिंह (41), रामगढ़ पुलिस स्टेशन एरिया के जमुरना गांव निवासी पंकज सिंह(40), रौशन सिंह (40) तथा भभुआ पुलिस स्टेशन एरिया के जिगना गांव निवासी भवानी सिंह (40) शामिल हैं।

बिहार: कैमूर में दर्दनाक हादसा, पुलिया के नीचे पलटी कार, लेह-लद्दाख और वाराणसी  से लौट रहे पांच दोस्तों की मौत

पटना। बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती पुलिस स्टेशन एरिया के जीटी रोड पर कुल्हड़िया गांव स्थित कुलेश्वरी धाम मोड़ पर एक दर्दनाक हादसे में पांच दोस्तों की मौत हो गयी है। मृतकों में मोहनियां पुलिस स्टेशन एरिया के कुरई गांव निवासी सूरज सिंह (40), बरेज निवासी राहुल सिंह (41), रामगढ़ पुलिस स्टेशन एरिया के जमुरना गांव निवासी पंकज सिंह(40), रौशन सिंह (40) तथा भभुआ पुलिस स्टेशन एरिया के जिगना गांव निवासी भवानी सिंह (40) शामिल हैं। पांचों लेह-लद्दाख व वाराणसी से यात्रा कर अपने गांव लौट रहे थे। 

सूरज, राहुल, पंकज, रौशन व भवनी सिंह के साथ अन्य लोग भी यात्रा पर गये थे। शेष लोग दूसरी गाड़ी में सवार थे, जिनकी गाड़ी आगे निकल गई थी। पीछे से आ रहे उक्त पांच लोगों की हुंडई कार कुलेश्वरी धाम मोड़ के पास जीटी रोड पर बनी सेफ्टी दीवार से टकराकर पानी भरी खाईं में पलट गई। ये लोग अपने गांव नहीं पहुंचे, तब परिजन, साथ में यात्रा पर गये अन्य साथी खोजबीन में जुट गये।

पांचों के परिजनों ने फोन से कॉन्टैक्ट नहीं होने पर दुर्गावती और मोहनिया पुलिस स्टेशन को इस बात की सूचना दी। इसके बाद पूरी रात पुलिस और परिजन कार सवार लोगों को आसपास खोजते रहे, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। पुलिस को मंगलवार की सुबह पेट्रोलिंग के दौरान गड्ढे में कार दिखी। क्रेन बुलाकर कार बाहर निकाली गई तो उसमें पांचों के बॉडी मिले। पानी में कार डुबने की खबर सुन आसपास के गांवों के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक के गांव से भी काफी लोग पहुंच गये। पुलिस को देखते ही कुछ लोग आक्रोशित हो गये। पुलिस वालों को खदेड़कर  हाथापाई भी की। भेरिया व कुल्हड़िया के लोगों के समझाने पर आक्रोशित लोग मान गये।

राहुल और सूरज पांच दोस्तों के साथ आठ जुलाई को घूमने के लिए वाराणसी और लेह-लद्दाख गये थे। 19 जुलाई को दिन के दो बजे वे ट्रेन से वाराणसी पहुंचे। इनमें से तीन दोस्त वाराणसी में ही रुक गये। जबकि एक बस से मोहनिया चला आया। इसमें राहुल और सूरज वाराणसी में शॉपिंग करने के लिए वाराणसी में ही रुक गये। शॉपिंग के बाद वे अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ सोमवार रात आठ बजे कार से घर के लिए निकले। वाराणसी से मोहनिया आने के दौरान भेड़िया मोड़ के पास कार अनियंत्रित हो गई और वह बगल के पानी भरे गड्ढे में जा गिरी।गाड़ी में सवार राहुल सूरज सहित पांच दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।