मुंबई:अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी राज कुंद्रा 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में
मुंबई की कोर्ट ने अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ़्तार शिल्पा शेट्टी के हसबैंडऔर बिज़नेसमैन राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक तीन दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। कुंद्रा के साथ एक अन्य आरोपी रायन थार्प को भी पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।
नई दिल्ली। मुंबई की कोर्ट ने अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ़्तार शिल्पा शेट्टी के हसबैंडऔर बिज़नेसमैन राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक तीन दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। कुंद्रा के साथ एक अन्य आरोपी रायन थार्प को भी पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार की देर रात राज कुंद्रा को अश्लील फ़िल्में बनाने के आरोप में अरेस्ट किया था। इस मामले में राज समेत 11 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है। राज को प्रॉपर्टी सेल द्वारा मेडिकल जांच के लिए जेजे हॉस्पीटल ले जाया गया। जांच के बाद राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचाया गया। पुलिस ने मंगलवार सुबह एक अन्य आरोपी रायन थार्प को नेरल से अरेस्ट किया था। दोनों को दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने राज और रायन को 23 जुलाई (शुक्रवार) तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
यह है मामला
मुंबई पुलिस फरवरी माह से ही अश्लील वीडियो बनाने और अपलोड करने के मामले की जांच कर रही है। इस मामले मेंपहले गंदी बात एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ की अरेस्टिंग हुई थी। पांच महीने जेल में रहने के बाद गहना अभी बेल पर बाहर हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में राज कुंद्रा का नाम तब उछला, जब प्रॉपर्टी सेल द्वारा जांच के दौरान यूके की एक प्रोडक्शन कम्पनी का नाम सामने आया। पुलिस ने इस कम्पनी के एक एक्जीक्यूटिव उमेश कामत को अरेस्ट किया था।उमेश, राज कुंद्रा का पूर्व कर्मी था। आरोप है कि उमेश ने विभिन्न सोशल मीडिया ऐप्स पर कम से कम आठ वीडियो अपलोड किये थे, जिन्हें गहना वशिष्ठ ने शूट किया था। पुलिस को शक़ है कि राज कुंद्रा का इस कम्पनी में स्टेक है। मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले ने कहा है कि राज कुंद्रा इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता लगते हैं।
राज कुंद्रा की ग्रुप चैट वायरल; पोर्न कंटेंट मैनेजमेंट के सबूत मिले
मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार राज के खिलाफ इसी साल फरवरी में केस दर्ज किया गया था। राज कुंद्रा ने पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में आठ से 10 करोड़ रुपये का इनवेस्ट किया था।राज कुंद्रा और उनके ब्रिटेन में रह रहे भाई ने वहीं केनरिन नाम की एक कंपनी बनाई। फिल्मों के वीडियो इंडिया में शूट किये गये थे।और वी ट्रांसफर (ये एक फाइल ट्रांसफर सर्विस है) के जरिए उन्हें केनरिन को भेजा गया। ये कंपनी राज कुंद्रा ने ही बनाई और विदेश में रजिस्ट्रेशन करवाया ताकि इंडिया के साइबर लॉ से बच सकें।
वॉट्सऐप ग्रुप से होती थी डील
कुछ वॉट्सऐप चैट सामने आई हैं जिनसे ये खुलासा हो रहा है कि राज ने पोर्न मूवीज बनाने के कारोबार से मटई कमाई की है। वायरल वॉट्सऐप चैट में H Accounts नाम का एक ग्रुप दिखाई दे रहा है। इसके एडमिन राज हैं। इस ग्रुप पर राज अपने रिश्तेदार और पोर्न मूवी बनाने वाली कंपनी केनरिन प्रोडक्शन हाउस के चेयरमैन प्रदीप बक्शी से पैसे के लेन-देन और कंटेंट पोस्टिंग के बारे में चर्चा कर रहे हैं।राज कुंद्रा और उनके साथी एप पर लाइव शो और यूजर रिव्यू को लेकर बात कर रहे हैं। इस चैट में रेवेन्यू के आंकड़े भी दिये गये हैं। राज कुंद्रा के वायरल चैट। इसमें राज कुंद्रा और उनके साथी एप पर लाइव शो और यूजर रिव्यू को लेकर बात कर रहे हैं। इस चैट में रेवेन्यू के आंकड़े भी दिये गये हैं।
चैट में राज कुंद्रा अपने साथी प्रदीप बक्शी को बता रहे हैं कि एक लाइव आर्टिस्ट प्रिया सेनगुप्ता को उसका पैमेंट अभी तक नहीं मिला है। इस ग्रुप में राज कुंद्रा सहित पांच मेंबर थे।पांच लोगों के इस ग्रुप में प्रदीप और राज के बीच बिजनेस में घटने-बढ़ने वाली कमाई, मार्केटिंग स्ट्रेटजी, सेल्स में बढ़ोतरी, पोर्न एक्ट्रेस को कमाई मिली या नहीं, इस बारे में खुलकर चर्चा होती दिख रही है। चैट से दिख रहा है कि पोर्न मूवीज के बिजनेस से काफी फायदा हो रहा था। राज इस फलते-फूलते बिजनेस से काफी खुश थे। बिजनेस डील्स भी राज इसी ग्रुप पर डिस्कशन के बाद फाइनल करते थे। राज का पूर्व पीए उमेश कामत इंडिया में केनरिन प्रोडक्शन कंपनी का प्रतिनिधि था। आरोप है कि कुंद्रा ने पोर्न इंडस्ट्री में 8-10 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक हैं कुंद्रा
कुंद्रा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक भी हैं। अब उनके हाथ से टीम की कमान भी जा सकती है। इससे पहले उन पर क्रिकेट में मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोप लगे थे। दिल्ली पुलिस ने उन्हें 2013 में गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ लोढ़ा समिति ने जांच की और दोषी सिद्ध होने पर उन्हें क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों से दूर रहने का आदेश दिया। राज की टीम राजस्थान रॉयल्स को IPL में 2 साल का बैन झेलना पड़ा था। कुंद्रा स्टेडियम में जाकर IPL का मैच नहीं देख सकते।
पूनम पांडे ने भी किया था केस
विवादित मॉडल पूनम पांडे ने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी के खिलाफ क्रिमिनल केस किया था। पूनम पांडे का आरोप था कि देश और बाहर से बार-बार आ रहे कॉल से वह परेशान हो गई हैं। उन्होंने कहा था कि जून 2020 में एक टैगलाइन (कॉल मी, आई स्ट्रिप फॉर यू ) एक ऐप पर लीक हो गई थी। उनका दावा है कि इस ऐप को राज कुंद्रा की कंपनी ही संचालित कर रही थी।
तीन साल में टूट गयी थी पहली शादी
राज कुंद्रा की पहली शादी वर्ष 2003 में कविता कुंद्रा से हुई थी। राज और कविता का वर्ष 2006 में तलाक हो गया। राज कुंद्रा का जन्म 9 सितंबर 1975 को ब्रिटेन में भारतीय मूल के पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता लंदन में बस कंडक्टर थे। बाद में उन्होंने अपना छोटा सा बिजनेस शुरू कर लिया। वक्त के साथ कुंद्रा परिवार का बिजनेस फैल गया। राज कुंद्रा ने भी विदेशों तक अपना बिजनेस फैला लिया। राज यूं तो भारतीय मूल के हैं, मगर उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है।