Bihar : बेतिया में चाचा ने भतीजे का चाकू से गर्दन काटा, पिता सहित पांच लोग घायल
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नौतन पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत के नुनियरवा टोला गांव में चाचा ने भतीजे को चाकू गोद मार डाला है। वहीं, मृतक के पिता सहित पांच लोग घायल हो गये हैं।
बेतिया, (पश्चिम चंपारण)। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नौतन पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत के नुनियरवा टोला गांव में चाचा ने भतीजे को चाकू गोद मार डाला है। वहीं, मृतक के पिता सहित पांच लोग घायल हो गये हैं।
यह भी पढ़ें:Modi Surname Case: राहुल गांधी को गुजरात हाई कोर्ट से झटका, दो साल की सजा पर रोक की याचिका खारिज
मृतक की पहचान संजय राम के पुत्र शालू कुमार (सात साल) के रूप में की गई है। वह दूसरी क्लास का स्टूडेंट था। घटना में शालू के पिता संजय राम, मां पिंकी देवी, चाचा लालसा कुमार, दादी बदामी देवी, चाची आशा देवी, चचेरी बहन पिंकी कुमारी घायल है। घायलों का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है।घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने संतोषी देवी को अरेस्ट कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रेड कर रही है।
पुस्तैनी जमीन में हिस्सा मांगे रहे थे आरोपी
संजय राम ने बताया कि वे पांच भाई हैं। उनकी एक भाई पन्नालाल राम नगर के बसवरिया मोहल्ले में परिवार के साथ रहते हैं। वे पुस्तैनी जमीन में 10 कट्टा जमीन हिस्सा मांग रहे थे। भाइयों ने कहा था कि आपस में बातचीत करके बैठकर बंटवारा कर लिया जायेगा। इसी दौरान गुरुवार की शाम संजय राम अपने परिवार के लोगों के साथ खेत से रोपनी कर वापस लौटे। दरवाजे पर पन्नालाल राम अन्य आरोपियों के साथ पहले से खड़े थे। संजय के वहां पहुंचते ही आरोपियों ने चाकू से उनपर हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर घर की महिलाएं और बच्चे बाहर आए और उन्हें बचाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने शालू कुमार के गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। जिससे वह जख्मी होकर वहीं गिर गया। परिजन घायल शालू को जीएमसीएच लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गये।
जीएमसीएच के चौकी प्रभारी श्यामकिशोर प्रसाद ने बताया कि शालू के गर्दन पर दाहिने तरफ चाकू के जख्म है। नौतन पुलिस के अनुसार, मृतक के पिता ने बेतिया के बसवरिया निवासी अपने भाई पन्नालाल राम, भाभी संतोषी देवी, भतीजा विकास कुमार और विवेक कुमार समेत चार अननोन पर मर्डर करने का आरोप लगाया है।