Bihar assembly by-election: गोपालगंज में ओवैसी व साधु ने कर दिया खेला, डुबोई RJD की नैया 

बिहार के गोपालगंज विधानसभा सीट पर आकैंडिडेट प्रत्याशी कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन प्रसाद गुप्ता को महज 1789 वोटों से पराजित किया है।। महागठबंधन में शामिल जेडीयू-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के समर्थन के बावजूद आरजेडी कैंडिडेट की हार होने का मुख्य कारण बीजेपी नहीं बल्कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव और असदुद्दीन ओवैसी हैं।

Bihar assembly by-election: गोपालगंज में ओवैसी व साधु ने कर दिया खेला, डुबोई  RJD की नैया 

पटना। बिहार के गोपालगंज विधानसभा सीट पर आकैंडिडेट प्रत्याशी कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन प्रसाद गुप्ता को महज 1789 वोटों से पराजित किया है।। महागठबंधन में शामिल जेडीयू-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के समर्थन के बावजूद आरजेडी कैंडिडेट की हार होने का मुख्य कारण बीजेपी नहीं बल्कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव और असदुद्दीन ओवैसी हैं।

यह भी पढ़ें:बिहार उपचुनाव रिजल्ट : मोकामा अनंतमय, फिर चला “छोटे सरकार”  का जादू, नहीं खिल सका BJP का कमल

पिछले विधानसभा चुनाव में जो काम चिराग पासवान ने जदयू के साथ किया, वही काम गोपालगंज में ओवैसी ने आरजेडी के साथ कर दिया। बीजेपी के लिए इस बार जीत काफी मुश्किल थी। बीजेपी विरोधी मतों में विभाजन के कारण पार्टी का यह किला इस बार ध्वस्त होते-होते बच गया।
बीजेपी कैंडिडेट को 41.6परसेंट यानी 70053 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को भी 40.53 परसेंट यानी 68,259 मत हासिल हुए। हार का अंतर महज 1789 वोट रहा। यहं तीसरे नंबर पर असदुद्दनी ओवैसी की पार्टी AIMIM के कैंडिडेट अब्दुल सलाम को 12 हजार वोट मिले। चौथे नंबर रहे बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं साधु यादव की पत्नी व तेजस्वी यादव की मामी इंदिरा यादव को भी 8854 मत हासिल हुए।

तेजस्वी की मामी ने बिगाड़ा आरजेडी का खेल

गोपालगंज में आरजेडी की हार का प्रमुख कारण डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मामी इंदिरा देवी रहीं। बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं इंदिरा ने महागठबंधन के वोटबैंक में सेंध लगाई और 8854 वोट काटे। इस वजह से आरजेडी को बहुत कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
BJP का किला ध्वस्त करने से चूक गयी आरजेडी
गोपालगंज में इस बार बीजेपी के लिए इस बार जीत काफी मुश्किल थी।  बीजेपी विरोधी मतों में विभाजन के कारण बीजेपी का यह किला इस बार ध्वस्त होते-होते बच गया। आरजेडी को बेहद करीबी मुकाबले में गोपालगंज में हार हुई है। बीजेपी के पास 2005 से अब तक यह सीट रही।इस बार के चुनाव में भी बीजेपी ने इस सीट पर कब्जा बरकरार रखा।