बिहार: तिरंगा लिए शिक्षक अभ्यर्थी को लाठी से पिटने वाले ADM के खिलाफ होगा एक्शन, तेजस्वी के फोन पर जांच शुरू
बिहार की राजधानी पटना में सोंमवार को तिरंगा लिये शिक्षक अभ्यर्थी कैंडिडेट दरभंगा निवासी नसरूल आलम उर्फ अनिशु पर लाठी बरसाने वाले एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) केके सिंह के खिलाफ कार्रवाई होगी। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थी की पिटाई को अफसोसजनक बताते हुए पटना डीएम को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। डीएम ने तत्काल पटना सेंट्रल एसपी और डीडीसी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की और दो दिन में रिपोर्ट मांगी है।
पटना। बिहार की राजधानी पटना में सोंमवार को तिरंगा लिये शिक्षक अभ्यर्थी कैंडिडेट दरभंगा निवासी नसरूल आलम उर्फ अनिशु पर लाठी बरसाने वाले एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) केके सिंह के खिलाफ कार्रवाई होगी। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थी की पिटाई को अफसोसजनक बताते हुए पटना डीएम को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। डीएम ने तत्काल पटना सेंट्रल एसपी और डीडीसी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की और दो दिन में रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़ें:बिहार: कौन बनेगा विधानसभा का नया स्पीकर? त्यागपत्र नहीं दिए तो दो इतिहास बनायेंगे विजय सिन्हा
छात्रों के साथ जो हुआ वह ठीक नहीं
डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें जैसे ही इसकी सूचना मिली वैसे ही पटना के डीएम से बात की। मामले को समझा। उन्हें तुरंत जांच समिति बनाने और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का निर्देश दिया। आरजेडी ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि छात्रों के साथ जो हुआ वह ठीक नहीं है। डीएम को समिति बनाकर जांच का निर्देश दिया गया है। समिति पता करेगी कि ऐसी कौन सी बात हो गई कि एडीएम को स्वयं लाठीचार्ज करना पड़ गया। दोषी पाये जाने पर किसी को बख्शा नहीं जायेगा।
अभ्यर्थी धैर्य रखें, थोड़ा समय लगेगा लेकिन अच्छा समाचार मिलेगा
डिप्टी सीएम ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की और कहा कि विश्वास रखिए। प्रदर्शन करने की आवश्यकता नहीं है। अब यह बात स्पष्ट हो गई है कि हम रोजगार और नौकरी देने की दिशा में काम कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार ने स्वयं 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की बात कही है। अब यह तो स्पष्ट है कि नौकरी और रोजगार दोनों मिलेंगे। थोड़ा समय लगेगा, लेकिन जल्द ही अच्छा समाचार मिलेगा। तेजस्वी ने कहा कि हम सबसे लगातार मिल रहे हैं। उनकी बातें सुन रहे हैं। बेरोजगारी के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि दो वर्ष उन लोगों ने बर्बाद की। अब चिल्ला रहे हैं। रोजगार पर उन्हें बोलने का हक नहीं है।
हाथ में तिरंगे के बावजूद लाठी बरसाते रहे ADM
पटना के ADM केके सिंह ने तिरंगा लिए दरभंगा निवासी नसरूल आलम उर्फ अनिशु नामक एक प्रदर्शनकारी पर जमकर लाठी बरसाई। इतनी लाठियां मारीं कि उसका जबड़ा टूट गया है। इलाज कर टांका लगाने के बाद उसके पैतृक घर दरभंगा भेजा गया। वहीं एक अन्य घायल धीरज को फर्स्ट एड देकर हॉस्पिटल से छोड़ दिया गया। बाद में एक पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी से तिरंगा छीन लिया। लाठीचार्ज के दौरान का यह वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा। इसमें पटना के एडीएम केके सिंह हाथ में तिरंगा लिए छात्र की पिटाई करते दिखे। जिसके बाद सियासत तेज हो गई। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर पटना के एडीएम पर कई आरोप लगाये हैं।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी: डीएम
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि हाथ में तिरंगा लिए एक छात्र को पीटा जा रहा है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस मामले में जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद हम आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
यह है मामला
बिहार में शिक्षक नियोजन के सातवें चरण की तिथि घोषित करने के लिए सीटेट और बीटेट अभ्यर्थियों ने सोमवार को पटना के डाकबंगला चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें कई घायल हो गये। एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) सह सह मजिस्ट्रेट ने भी धरना दे रहे अभ्यर्थी को लाठी से पीटा। पिटाई से अभ्यर्थी का सिर फट गया। शिक्षक अभ्यर्थियों पर प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज के मामले ने तूल पकड़ लिया। रखने के लिए प्रशासन की तरफ से लाठीचार्ज किया गया।
बताया जाता है कि दिन के 11 बजे गांधी मैदान से चला प्रदर्शनकारियों का जत्था राजभवन जाना चाह रहा था। डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने रोक दिया तो वहीं बैठकर नारेबाजी करने लगे। अभ्यर्थी आगे नहीं बढ़े, इसके लिए पुलिस ने बैरियर लगा दिया। अभ्यर्थियों ने 11.30 बजे बैरियर तोड़ राजभवन की ओर जाने का प्रयास किया तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इसके बाद प्रदर्शनकारी डाकबंगला चौराहे पर धरने पर बैठ गये। अलग-अलग जत्थे में डाकबंगला चौराहे पर जमा होते रहे।
तिरंगा लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थी पर एडीएम ने बरसाये डंडे
एडीएम लॉ एंड ऑडर केके सिंह लगभग 12 बजकर पांच मिनट पर डाकबंगला चौराहे परपहुंचे। वहां बैरिकेडिंग पार कर तिरंगा लेकर धरने पर बैठे दरभंगा निवासी नसरूल आलम उर्फ अनिशू नामक एक अभ्यर्थी पर पड़ी तो वह बिफर पड़े। उसके पास पहुंचे उसे घसीट कर ले जाने लगे। फिर पास खड़े एक कांस्टेबल के हाथ से लाठी लेकर उसके सिर व मुंह पर मारने लगे। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ है। अभ्यर्थी तिरंगा लगे डंडे से लाठी को रोकने का प्रयास करता रहा। पिटाई से अभ्यर्थी के जबड़े से खून बहने लगा। इस पर एक कांस्टेबल ने एडीएम को वहां से हटाया। अपने साथी के घायल होने पर अन्य आंदोलनकारी एडीएम की ओर बढ़े। यह देख पुलिसकर्मी उन्हें लेकर वहां से चले गये। इसके बाद डाकबंगला के पास की स्थिति बिगड़ गई। अभ्यर्थी की पिटाई के संबंध में सवाल करने पर एडीएम मीडियाकर्मियों पर भी भड़क गये और हाथापाई पर उतर गये। घायल अभ्यर्थी को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया।