बिहार: वाइफ-बेटी का सिर काट सेल्फी लेने वाला युवक मुंबई में पकड़ाया, मधेपुरा पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले आयी
बिहार के मधेपुरा में अपनी वाइफ और डेढ़ साल की बेटी की नृशंस मर्डर कर सेल्फी लेने वाला मो. जिब्राइल को पुलिस ने मुबंई से अरेस्ट कर लिया है। मधेपुरा पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड लेकर आयी है।
पटना। बिहार के मधेपुरा में अपनी वाइफ और डेढ़ साल की बेटी की नृशंस मर्डर कर सेल्फी लेने वाला मो. जिब्राइल को पुलिस ने मुबंई से अरेस्ट कर लिया है। मधेपुरा पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड लेकर आयी है।
यह भी पढ़ें:बिहार: तिरंगा लिए शिक्षक अभ्यर्थी को लाठी से पिटने वाले ADM के खिलाफ होगा एक्शन, तेजस्वी के फोन पर जांच शुरू
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कहा है कि अवैध संबंध के कारण दोनों का गला रेता था। उसका कहना है कि डेढ़ साल की बेटी जिया उसी अवैध संबंध की निशानी थी। इसलिए दोनों को मार दिया। अपनी बेटी को पालना तो मुश्किल होता है, दूसरे की बेटी को कैसे पालता। पुलिस पूछताछ में जिब्राइल ने मर्डर का कारण वाइफ का उसके भतीजे से अवैध संबंध बताया है। मधेपुरा पुलिस ने पिछले 19 अगस्त को ही मुंबई के मराठा मंदिर के पास एक कंस्ट्रक्शन साइट से जिब्राइल को पकड़ा था। आरोपी ने मीडिया को बताया कि उसकी वाइफ रुकसाना (30) का उसके भतीजे से अवैध संबंध था। जिब्राइल को अभी भी खुद के किए का अफसोस नहीं है। उसके दो और बेटे भी हैं, जिन्हें मर्डर के चार दिन पहले ही उसने अपने चाचा के साथ भदोई भेज दिया था।
डबल मर्डर के आरोपी मो. जिब्राइल को अरेस्ट करने में पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मधेपुरा पुलिस की चार सदस्यीय टीम 21 अगस्त को मुंबई पहुंची। नागपारा पुलिस स्टेशन की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। वहां से उनकी मदद के लिए एक कांस्टेबल दे दिया गया। उन्होंने कहा कि हम लोगों को पता था कि जिब्राइल भागकर मुंबई गया है, तो उसके पास पैसे ज्यादा नहीं रहे होंगे और कोई बढ़िया हुनर भी नहीं है। तो मजदूरी आदि का ही काम करता होगा। इसके बाद पुलिस नानपारा इलाके में जितने भी कंस्ट्रक्शन साइट थे, उसकी रेकी की योजना बनाए। तय हुआ कि दो लोग सिक्योरिटी गार्ड की और दो लोग मजदूर का काम ढूंढेंगे। मैले-कुचले कपड़े पहनकर पुलिसकर्मी और अफसर कंस्ट्रक्शन साइटों पर काम ढूंढ़ने लगे।
मधेपुरा की पुलिस टीम ने देखा कि मराठा मंदिर सिनेमा हॉल के समीप मुंबई मेट्रो का काम चल रहा था।वहां काम ढूंढने के दौरान जिब्राइल पर नज़र पड़ी। वह वहां दो दिन पहले से ही काम कर रहा था। जब पुलिस टीम ने जिब्राइल को पकड़ा गया तो अन्य मजदूर और कंट्रेक्टर इसका विरोध करने लगे। इसके बाद मुंबई पुलिस के कांस्टेबल को बुलाया गया। उन्होंने सारी बात लोगों को बताया। इसके बाद जिब्राइल ने भी उन लोगों के सामने स्वीकार किया कि वह अपनी वाइफ और बेटी की मर्डर कर भाग कर यहां आया था। इसके बाद पुलिस टीम उसे साथ लेकर मधेपुरा आई।
वाइफ-बेटी का सिर धड़ से अलग किया, ससुराल के पास रखकर भागा
मधेपुरा कुमारखंड ब्लॉक के श्रीनगर पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत पोखरिया गांव के मोहम्मद जिब्राइल ने पांच अगस्त की रात अपनी वाइफऔर बेटी का सिर धड़ से अलग कर मर्डर कर दी थी। बॉडी को कमरे में बंद कर वाइफ के सर को उसके मायके पहुंचा आया था। इसके बाद वह अपने साला और ससुर की मर्डर की भी धमकी दे रहा था।वह श्रीनगर थानाध्यक्ष को भी कई बार फोन कर धमकी दे रहा था। उसकी सनक ऐसी थी कि सोशल मीडिया पोस्ट से भी घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की थी। पुलिस को भी चुनौती दी थी। उसने बॉडी की फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वह बराबर फोन कर धमकी देता था - 'जिसको बताना हो बता दो, लोकेशन ट्रैक करवा लो, कोई उसे तब तक पकड़ नहीं सकता, जब तक कि वह दो मर्डर और न कर दे...।' वह बार-बार मोबाइल और नंबर बदल रहा था। अंतत: पुलिस की स्पेशल टीम ने ने उसे दबोच ही लिया।