Bihar:एक्शन में गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान, बदले चार यूनिवर्सिटी के VC
बिहार में गवनर्र का पदभार संभालते ही आरिफ मोहम्मद खान एक्शन में आ गये हैं। गवर्नर ने बिहार के चार यूनिवर्सिटी के VC को बदल दिया है। राजभवन के चीफ सेक्रेटरी वीएल चोंगथू द्वारा नोटिफिकेशन से जारी कर दिया गया है।
पटना। बिहार में गवनर्र का पदभार संभालते ही आरिफ मोहम्मद खान एक्शन में आ गये हैं। गवर्नर ने बिहार के चार यूनिवर्सिटी के VCको बदल दिया है। राजभवन के चीफ सेक्रेटरी वीएल चोंगथू द्वारा नोटिफिकेशन से जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़े:झारखंड: रामगढ़ में आलू लदे ट्रक ने स्कूली ऑटो में मारी टक्कर, ड्राइवर और चार बच्चों की मौत
मुंगेर, पूर्णिया, नालंदा खुला विश्वविद्यालय और बिहार पशु विज्ञान यूनिविर्सिटी में नये वीसी की नियुक्ति की गयी है। आदेश में बताया गया है कि प्रो. संजय कुमार मुंगेर यूनिविर्सिटी के, प्रो. विवेकानंद सिंह पूर्णिया यूनिविर्सिटी के, प्रो. रविंद्र कुमार नालंदा खुला यूनिविर्सिटी के और डॉक्टर इंद्रजीत सिंह बिहार पशु विज्ञान यूनिविर्सिटी के कुलपति बनाये गये हैं। गवर्नर बनने के बाद बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान का यह पहला बड़ा फैसला है।
तीन साल का होगा कार्यकाल
राजभवन के चीफ सेक्रेटरी वीएल चोंगथू द्वारा से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रो. संजय कुमार, प्रो. विवेकानंद सिंह, प्रो. रविंद्र कुमार और डॉक्टर इंद्रजीत सिंह की नियुक्ति तीन साल के लिए की गयी है। इन कुलपतियों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के समय जून 2024 में ही शुरू हो गई थी।
सीएम नीतीश कुमार गुरुवार की सुबह गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान से मिलने राजभवन पहुंचे थे। कयासों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने क्यों गये हैं। इसकी आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आयी थी। शपथ ग्रहण के बाद सीएम की राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से पहली मुलाकात थी। वहीं गुरुवार दोपहर राजभवन से जारी आदेश में बताया गया कि बिहार के चार विश्वविद्यालय के कुलपति बदल दिये गये हैं।