Bihar: छपरा एसडीएम IAS लक्षमण तिवारी व IPS दिव्यांजली परिणय सूत्र में बंधे

बिहार के युवा आइएएस अफसर व छपरा एसडीएम लक्षमण तिवारी व युवा आइपीएस दिव्यांजली परिणय सूत्र में बंध गये हैं। राजधानी पटना में एक ब‍्य समारोह में 2021 बैच के आएइएस लक्षमण तिवारी व 2022 बैच की आईपीएस दिव्यांजलि ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया।

Bihar: छपरा एसडीएम IAS लक्षमण तिवारी व IPS दिव्यांजली परिणय सूत्र में बंधे
आईएएस ने आईपीएस को बनाया जीव संगिनी।

पटना। बिहार के युवा आइएएस अफसर व छपरा एसडीएम लक्षमण तिवारी व युवा आइपीएस दिव्यांजली परिणय सूत्र में बंध गये हैं। राजधानी पटना में एक ब‍्य समारोह में 2021 बैच के आएइएस लक्षमण तिवारी व 2022 बैच की आईपीएस दिव्यांजलि ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया। इसशादी समारोह में बिहार के डीजीपी विनय कुमार, भोजपुरी एक्टर व सिंगर खेसारी लाल समेत बड़ी संख्या में आईएएस, आईपीएस, राजनीतिज्ञ व गणमान्य लोग शामिल होकर वर-बधू को आशीष व बधाई दिये।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: जिले के पुलिस कप्तान पर भारी थानेदार! महकम में खूब हो रही है चर्चा

लक्षमण के परिजन मूलत: बिहार व दिव्यांजलि के परिजन छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। शादी समारोह में दोनों के परिजनों अलावा डीजीपी, एडीजी, कमिश्नर, कई डीएम, डीआईजी व आईजी शामिल हुए। झारखंड व बिहार के कई गणमान्य लोग भी शादी में शिरकत कर दंपत्ति को बधाई दिये।