बिहार: जब्त होंगी 21 शराब माफिया की इलिगल प्रोपर्टी, स्टेट गवर्नमेंट ने ईडी को भेजा प्रोपोजल
बिहार गवर्नमेंट शराब माफिया कीअवैध संपत्ति को जब्त करने की तैयारी में है। गवनर्मेंट नेअब तक 21 शराब माफिया की बिहार और दूसरे राज्यों में फैली अवैध संपत्तियों को जब्त करने के लिए ईडी को प्रोपोजल भेजा है। इनमें तीन के खिलाफ इडी ने ECIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पटना। बिहार गवर्नमेंट शराब माफिया कीअवैध संपत्ति को जब्त करने की तैयारी में है। गवनर्मेंट नेअब तक 21 शराब माफिया की बिहार और दूसरे राज्यों में फैली अवैध संपत्तियों को जब्त करने के लिए ईडी को प्रोपोजल भेजा है। इनमें तीन के खिलाफ इडी ने ECIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Morning news diary-9 May : आंतकी ढे़र, मर्डर, ज्वेलरी बरामद, क्रिमिनल अरेस्ट, प्राइवेट हॉस्पिटल, मारपीट, FIR, अन्य
बिहार में सक्रिय रहे 21 शराब माफिया की अवैध संपत्तियो को जब्त करने के लिए प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई का प्रोपोजल इडी को भेजा गया है। इसके तहत कार्रवाई का अधिकार इडी के पास ही है। इडी अब तक चार बड़े शराब माफिया की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर चुका है। इनमें भोजपुर के शराब माफिया संजय प्रताप सिंह एवं उसकी पत्नी किरण देवी की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति शामिल है।
बिहार के बाहर से अरेस्ट हुए 20 बड़े शराब माफिया
बिहार पुलिस व मद्य निषेध विभाग इस वर्ष बिहार के बाहर से 20 बड़े शराब माफिया को अरेस्टकर चुकी है। इनमें झारखंड के बोकारो से गिरफ्तार अनिल कुमार सिंह, बरियातू से गिरफ्तार विपिन कुमार सिंह, गोरखपुर से गिरफ्तार सचिव कुमार पांडेय, कोलकाता से गिरफ्तार राहुल तिवारी, राजेश तिवारी एवं रमेश तिवारी, हरियाणा के भिवानी एवं हिसार से गिरफ्तार नरेश कुमार, सोमवीर एवंफ विनोद काली तथा पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार निशान सिंह शामिल हैं। वे बिहार के बाहर से बिहार में शराब तस्क री के बड़े नेटवर्क को संचालित कर रहे थे।
बताया जाता है कि बिहार सरकार आने वाले दिनों में अन्य शराब माफिया की भी संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव भी इडी को जल्द ही भेजेगी। सरकार की नजर बिहार के बाहर से शराब की तस्करी करने वालों पर है।