बिहार: विधानसभा चुनाव से पूर्व राजधानी पटना की सड़कों पर होर्डिंग वार, अब CM नीतीश के खिलाफ लिखा- DNA में गड़बड़ है
बिहार में विधानसभा चुनाव पहले राजधानी की पटना की सड़कों पर पोस्टर-होर्डिंग वार शुरु हो गया है सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, कोई पीछे रहना नहीं चाहता। अब ताजा मामला सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लगाई गई होर्डिंग्स का है। दो होर्डिंग में एक में पीएम नरेंद्र मोदी को यह कहते दिखाया गया है कि नीतीश कुमार के डीएनए (DNA) में खोट है।
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव पहले राजधानी की पटना की सड़कों पर पोस्टर-होर्डिंग वार शुरु हो गया है सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, कोई पीछे रहना नहीं चाहता। अब ताजा मामला सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लगाई गई होर्डिंग्स का है। दो होर्डिंग में एक में पीएम नरेंद्र मोदी को यह कहते दिखाया गया है कि नीतीश कुमार के डीएनए (DNA) में खोट है। होर्डिंग पर इसे लगाने वाले का नाम-पता उल्लेख नहीं है। लेकिन स्पष्ट है कि यह विपक्ष के सौजन्य से लगाया गया है।
पीएम मोदी-नीतीश वाली होर्डिंग्स का जवाब
ये होर्डिंग्स हाल ही में पटना में सत्ता पक्ष द्वारा लगाई गई उन होर्डिंग्स के जवाब में लगाये गये हैं। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी तथा सीएम नीतीश कुमार एक साथ हैं। साथ ही पीएम मोदी को सीएम नीतीश की तारीफ करते कोट किया गया हे। नीचे लिखा है- 'न्याय के साथ तरक्की, नीतीश की बात पक्की।' विपक्ष की ताजा होर्डिंग्स में 'न्याय के साथ तरक्की, नीतीश की बात पक्की' के बदले 'मारते रहे बस पलटी, नीतीश की हर बात कच्ची' लिख कर पलटवार किया गया है। होर्डिंग में बीते विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये उस डीएनए वाले बयान का संदर्भ लिया गया है, जिसे तब नीतीश कुमार ने बिहार की अस्मिता से जोड़कर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था। तब नीतीश कुमार महागठबंधन (Grand Alliance) में लालू प्रसाद यादव के साथ थे। उसी फोटो व बैकग्राउंड के साथ एक अन्य होर्डिंग में बिहार की जनता को पीएम मोदी से सवाल करते कोट किया गया है कि जब जनता ने उनकी पार्टी को विपक्ष में बैठाया था तो वह सत्ता की मलाई कैसे खा रही है? होर्डिंग में पीएम मोदी के नीतीश कुमार के काम की तारीफ करे हुए हाल ही में कही गई बात को कोट करते हुए लिखा गया है- नीतीश जैसे सहयोगी हों तो कुछ भी संभव है।
लालू फैमिली के खिलाफ होर्डिंग का भी पलटवार
नीतीश कुमार के खिलाफ लगाई गईं ताजा होर्डिंग्स को लालू फैमिली के खिलाफ लगाई गई उस नई होर्डिंग का भी पलटवार मामना जा रहा है, जिसमें 'एक ऐसा परिवार, जो बिहार पर भार' नारा देकर लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार पर हमला किया गया है। इस नारे के साथ एक होर्डिंग में लालू को जेल में दिखाया गया है तो दूसरे में लालू परिवार को 'लूट एक्सप्रेस' (Loot Express) पर सवार। ऐसी एक होर्डिंग लालू के बेटे तेज प्रताप यादव के बंगले के पास भी लगा दिया गया है।