गाजियाबाद: महिला कमांडो की लव मैरिज का खौफनाक अंत: डंबल से सिर कुचलकर पति ने की हत्या
दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की दहेज विवाद में पति ने डंबल से सिर पर वार कर हत्या कर दी। प्रेम विवाह के दो साल बाद सामने आया खौफनाक सच, मासूम बेटे का भविष्य अधर में।
- HighLights
- दो साल पहले रक्षा मंत्रालय के क्लर्क से की थी प्रेम विवाह
- दहेज विवाद बना मौत की वजह
- डेढ़ साल के मासूम बेटे का भविष्य अधर में
- दिल्ली पुलिस हत्या की धारा में केस करेगी तब्दील
गाजियाबाद / दिल्ली(Threesocieties.com Desk)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात महिला कमांडो काजल की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जिस पति के साथ सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाईं, उसी ने जिम में इस्तेमाल होने वाले डंबल से सिर पर कई वार कर उसकी जान ले ली। यह सनसनीखेज वारदात प्रेम विवाह के महज दो साल बाद सामने आई है।
यह भी पढ़ेंं: उत्तर प्रदेश: GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह ने छोड़ी नौकरी,योगी के समर्थन का नाटक या जेल से बचने की चाल?
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, महिला कमांडो काजल की शादी वर्ष 2023 में हरियाणा के गन्नौर निवासी अंकुर से हुई थी, जो रक्षा मंत्रालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। दोनों ने प्रेम विवाह किया था और दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में रहते थे। दंपती का डेढ़ साल का एक बेटा भी है। परिजनों का आरोप है कि प्रेम विवाह के बावजूद काजल को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।
फोन पर बात करते-करते कर दी हत्या
काजल के भाई निखिल, जो स्वयं नई दिल्ली के संसद मार्ग थाने में सिपाही हैं, ने बताया कि 22 जनवरी को काजल ने उन्हें फोन कर पति से हो रहे विवाद की जानकारी दी थी। इसी दौरान अंकुर ने काजल के सिर पर डंबल से कई वार कर दिए।
करीब पांच मिनट बाद अंकुर ने खुद फोन कर कहा— “मैंने काजल को मार दिया है।”
इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद आरोपी पति ने ही काजल को अचेत अवस्था में मोहन गार्डन के तारक अस्पताल में भर्ती कराया। हालत न सुधरने पर परिजनों ने 24 जनवरी को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में शिफ्ट कराया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को काजल की मौत हो गई।
पहले भी कर चुका था हमला
परिजनों के मुताबिक, 22 जनवरी को ही दिल्ली में अंकुर ने काजल पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में मोहन गार्डन थाना में आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उसे उसी दिन जेल भेज दिया गया था।
अब महिला की मौत के बाद दिल्ली पुलिस धारा बढ़ाकर हत्या में तब्दील करेगी।
मासूम बेटे का भविष्य अधर में
इस जघन्य हत्या के बाद सबसे बड़ा सवाल डेढ़ साल के मासूम बच्चे को लेकर खड़ा हो गया है। मां की मौत और पिता के जेल जाने के बाद अब बच्चे की परवरिश कौन करेगा—यह सवाल हर किसी की आंखें नम कर रहा है। महिला कमांडो काजल के शव का पोस्टमॉर्टम मंगलवार को ही कराया गया। दिल्ली पुलिस की टीम ने सिहानी गेट थाने से पीएम रिपोर्ट प्राप्त की। काजल का अंतिम संस्कार बुधवार को हरियाणा के बड़ी गांव में किया जाएगा।






