Biihar : न्यू बरौनी जंक्शन पर पर शराब नशे में धुत्त मिला बुकिंग क्लर्क

बिहार में  शराबबंदी है लेकिन बेगुसराय जिले के न्यू बरौनी जंक्शन पर बुकिंग कलर्क नशे में धुत्त में मिला। पैसेंजर टिकट काटने की गुहार लगाते रहे लेकिन बुकिंग क्लर्क की आंखें ही नहीं खुली।

Biihar : न्यू बरौनी जंक्शन पर पर शराब नशे में धुत्त मिला बुकिंग क्लर्क
शराब नशे में में बुकिंग क्लर्क।

बेगूसराय। बिहार में  शराबबंदी है लेकिन बेगुसराय जिले के न्यू बरौनी जंक्शन पर बुकिंग कलर्क नशे में धुत्त में मिला। पैसेंजर टिकट काटने की गुहार लगाते रहे लेकिन बुकिंग क्लर्क की आंखें ही नहीं खुली।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: लातेहार में नक्सलियों ने एक पोकलेन और चार ट्रैक्टर को जलाया
न्यू बरौनी जंक्शन पर शुक्रवार को कोशी एक्सप्रेस से सफर करनेवाले रेल पैसेंजर्स का टिकट नहीं कट सका। आक्रोशित यात्रियों ने टिकट नहीं मिलने के कारण जमकर हंगामा किया। न्यू बरौनी जंक्शन बुकिंग ऑफिस में कार्यरत बुकिंग क्लर्क दीपू कुमार रात में ड्यूटी पर थे। आरोप है कि उन्होंने अधिक नशा कर लिया था। बुकिंग क्लर्क ने इतना नशा कर लिया कि सुबह तक शराब का खुमार नहीं उतरा। पैसेंजर्स को देर हो रही थी, बुकिंग क्लर्क नशे में था। बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को मजबूरन बिना टिकट ही सफर करना पड़ा।
पुलिस कस्टडी में बुकिंग क्लर्क
कुछ रेल पैसेंजर्स ने उक्त बुकिंग क्लर्क का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद बरौनी जीआरपी ने आननफानन में बुकिंग कलर्क को कस्टडी में लेकर जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया। बरौनी जीआरपी के थानाध्यक्ष मो. इमरान आलम ने बताया कि अभी जांच की जा रही है।