बोकारो: एसीबी ने चास मुफस्सिल पुलिस स्टेशन के ASI जय प्रकाश को  तीन हजार रुपये घूस लेते दबोचा

धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को चास मुफस्सिल पुलिस स्टेशन ASI  को तीन हजार रुपयेघूस लेते दबोचा।ASI ने पुपुनकी के रहने वाले दिनेश महतो से कोर्ट में केस डायरी भेजने के नाम पर घूस मांग की थी। दिनेश महतो ने इसकी कंपलेन धनबाद के एसीबी में की। एसीबी की जांच में एएसआइ के खिलाफ लगे आरोप सही पाया गया।

बोकारो: एसीबी ने चास मुफस्सिल पुलिस स्टेशन के ASI जय प्रकाश को  तीन हजार रुपये घूस लेते दबोचा
घूसखोर एएसआइ जय प्रकाश (फाइल फोटो)।

बोकारो। धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को चास मुफस्सिल पुलिस स्टेशन ASI  को तीन हजार रुपयेघूस लेते दबोचा। एएसआइ ने पुपुनकी के रहने वाले दिनेश महतो से कोर्ट में केस डायरी भेजने के नाम पर घूस मांग की थी। दिनेश महतो ने इसकी कंपलेन धनबाद के एसीबी में की। एसीबी की जांच में एएसआइ के खिलाफ लगे आरोप सही पाया गया। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर एएसआइ जय प्रकाश को तीन हजार रुपये घूस लेते पकड़ लिया।

पुपुनकी निवासी दिनेश महतो के खिलाफ बीते 15 फरवरी को पुलिस स्टेशन में सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एफआइआर दर्ज हुई थी। एएसआइ जय प्रकाश इसी केस के आइओ हैं। दिनेश महतो ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी थी। इसपर कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी की मांग की थी। एएसआइ कोर्ट में केस डायरी भेजने के लिए रुपए की मांग कर रहे थे।

एसीबी धनबाद के डीएसपी समीर तिर्की, इंस्पेक्टर केएन सिंह की टीम ने गुरुवार को एएसआइ को चास मुफस्सिल पुलिस स्टेशन के गेट के पास से रंगे हाथ दबोचा। एसीबी की टीम एएसआइ जय प्रकाश को अपने साथ धनबाद ले गई। धनबाद में पूछताछ कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।