धनबाद में 27 अगस्त को 36 नये पॉजिटिव केस मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 2771 पहुंची

जिले में 27 अगस्त को कोरोना के 36 नये पेसेंट मिले है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 2771 पहुंच गयी है। विभिन्न कोविड हॉस्पीटल से आज 44 पेसेंट स्वस्थ भी हुए। स्वस्थ पेसेंट को हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। 

धनबाद में 27 अगस्त को 36 नये पॉजिटिव केस मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 2771 पहुंची
  • कोरोना को शिकस्त देकर 44 अस्पताल से लौटे घर

धनबाद। जिले में 27 अगस्त को कोरोना के 36 नये पेसेंट मिले है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 2771 पहुंच गयी है। 
जिले में आज हीरापुर से एक, पुलिस लाइन से एक, पीएमसीएच से एक, धनबाद सदर से दो, धैया से एक, विकास नगर से एक, गांधी रोड से एक, मनईटांड़ से एक, फूसबंगला से एक, रमजानपुर से एक, झरिया बाजार से दो, सिंह नगर दो नंबर से एक व चासनाला एफ टाइप से एक नये पॉजिटिव मिले है।  बसुरिया से  एक, सीआइएसएफ बाघमारा से एक, सिंगनाहा तोपचांची से एक, कनकनी लोयाबाद से एक, सिंदुरपुर से  एक, लोयाडीह एक, हरिणा नहेरा कॉलोनी से एक, मुरलीडीह से एक, सिंगनेहा तोपचांची से एक, पूर्वी टुंडी से एक, अमरपुर गोविंदपुर से एक, गोविंदपुर बाजार से दो, बेडलॉक से तीन, निरसा बाजार से एक, मिनी मार्केट मैथन से एक व अन्य से तीन पेसेंट मिले हैं। 
44 लोगों ने कोरोना को हराया
विभिन्न कोविड हॉस्पीटल से आज 44 पेसेंट स्वस्थ भी हुए। स्वस्थ पेसेंट को हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस संबंध में डीसी  उमाशंकर सिंह ने बताया कि गुरुवार को रीजनल रेलवे इंस्टीच्युट भूली से 22 सहित अन्य हॉस्पीटलों से कुल 44 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। सभी को 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है।
गिरिडीह के एक्स एमपी रवींद्र पांडेय ने कोरोना को हराया

गिरिडीह के एक्स एमपी रवींद्र पांडेय ने कोरोना को मात दे  दिया है। उनकी दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पीटल से गुरुवार को छुट्टी मिल गई।  फिलहाल पांडेय दिल्ली में हैं। वे दिल्ली स्थित अपने आवास में दो सप्ताह तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे। श्री पांडेय की 19 अगस्तको कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से मेदांता में एडमिट थे। 
झरिया में दो कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया

कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। झरिया के एनबीसीसी कॉलोनी नुनुडीह तथा डुमरी नंबर 2 नियर मदर टेरेसा स्कूल थाना जोरापोखर में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। एनबीसीसी कॉलोनी नुनुडीह कंटेनमेंट जोन की चौहद्दी - उत्तर में मिहिर दास का मकान, दक्षिण में राहुल सिंह का मकान, पूरब में राकेश शर्मा का मकान, पश्चिम में रोड।डुमरी नंबर 2 नियर मदर टेरेसा स्कूल थाना जोरापोखर कंटेनमेंट जोन की चौहद्दी - उत्तर में रोड, दक्षिण में खाली जमीन, पूरब में खाली जमीन, पश्चिम में शिव प्रकाश सिंह का मकान।

इन क्षेत्रों में कर्फ्यू के दौरान मोटरसाइकिल, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, बसें, ई रिक्शा, रिक्शा के संचालन सहित किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध डरहेगा। अपवाद में स्वास्थ्य की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए अस्पताल तक परिवहन की सुविधा को इससे बाहर रखा जाएगा।कर्फ्यू के दौरान सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, फैक्ट्री, गोदाम, साप्ताहिक हाट बाजार आदि की संपूर्ण गतिविधियां तत्काल प्रभाव से बंद रहेगी।सभी तरह के निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेंगे तथा सभी धार्मिक स्थल दर्शनार्थियों के लिए पूर्णतः बंद रहेंगे।कोई कोरोना वायरस से पीड़ित हो या कोरोनावायरस से पीड़ित के संपर्क में आया हो या वैसे व्यक्ति जो कोरोनोवायरस से प्रभावित देशों के प्रवास से जिले के क्षेत्र में प्रवेश किया हो, वे व्यक्ति इसकी शीघ्र सूचना या विस्तृत आवश्यक जानकारी प्रदान करने हेतु बाध्य होंगे। संबंधित व्यक्ति या उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा यथाशीघ्र जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय, पंचायत स्तरीय चिकित्सालय को सूचित करना होगा। प्रभावित स्थल, वार्ड या ग्राम के लोग भौतिक परीक्षण, क्वॉरेंटाइन और इनकी आइसोलेशन एवं चिकित्सा हेतु अपेक्षित सहयोग करेंगे।