Bokaro: इस्कॉन मंदिर में लगी आग, भगवान की कई मूर्तियां, वस्त्र व गहने भी जले
झारखंड के बाकोरा टाउन में सेक्टर-1 स्थित अग्रसेन भवन कैंपस में मंगलवार की सुबह लगभग 8.45 बजे भीषण आग लग गयी। इसमें इस्कॉन मंदिर जल गयी है। वहीं हंस मंडप को भी नुकसान पहुंचा है। अगलगी में भगवान की कई मूर्तियां, वस्त्र व गहने भी जल गये हैं। आग से लाखों के नुकसान हुआ है।
बोकारो। झारखंड के बाकोरा टाउन में सेक्टर-1 स्थित अग्रसेन भवन कैंपस में मंगलवार की सुबह लगभग 8.45 बजे भीषण आग लग गयी। इसमें इस्कॉन मंदिर जल गयी है। वहीं हंस मंडप को भी नुकसान पहुंचा है। अगलगी में भगवान की कई मूर्तियां, वस्त्र व गहने भी जल गये हैं। आग से लाखों के नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें:Bihar: 'MLA मेरी मर्डर करवा सकते हैं', मौत से पहले जीतू ने बनाया था वीडियो, सब करते हैं पावर का गलत इस्तेमाल
आग पर काबू पाने के लिए झारखंड फायर बिग्रेड, चास- बोकारो और बीएसएल (सीआइएसएफ) के अग्निशमन विभाग के छह दमकलों को लगाना पड़ा। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मंदिर मेंअचानक धुआं उठने लगा। जब तक कोई कुछ समक्ष पाता, आग की लपटें तेज हो गयीं। किसी तरह राधा-कृष्ण व भागवान जगन्नाथ की मूर्ति बाहर निकाली जा सकी। मंदिर में रखे गैस सिलेंडर को भी समय रहते निकाल लिया गया, नहीं तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। आग से भगवान की अन्य छोटी मूर्तियां, वस्त्र, गहने व अन्य सामान जलकर राख हो गये।
मंदिर के हंस मंडप में शादी विवाह और अन्य समारोह का आयोजन होता है।फायर अफसर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हंस मंडप के अकाउंटेंट अवध बिहारी लाल ने जानकारी दी है कि आग कमरे में जल रही मोमबत्ती से लगी। वहां डीजल रखा था, जिससे आग फैल गयी। आग से लगभग पांच लाख रुपये की क्षति हुई है। आधा से ज्यादा सामान बच गया है। मंदिर हंस मंडप के बाहर एक कमरे में संचालित हो रहा था, जहां रविवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। सुबह भगवान के मंदिर की साफ-सफाई के बाद उन्हें नहलाकर वस्त्र पहनाया जा रहा था। इसी दौरान घटना घटी। बोकारो एमएलए बिरंची नारायण घटनास्थल पर पहुंचकर मंदिर संचालक जगन्नाथ दास से जानकारी ली। एमएलए ने हरसंभव मदद करने की बात कही। सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार व बीएसएल के सिक्युरिटी जीएम सुनील कुमार ने भी अगलगी मामले में पूछताछ की।