Dhanbad: छात्रा की मौत मामले में सेंट जेवियर्स स्कूल तेतुलमारी में हंगामा, प्रिंसपल व शिक्षिका अरेस्ट
सेंट जेवियर्स स्कूल तेतुलमारी की 10 वीं छात्रा उषा कुमारी (17) की सुसाइड मामले लेकर मंगलवार को हंगामा हुआ। छात्रा की बॉडी के साथ परिजनों व बाउरी समाज के लोगों ने आरोपी शिक्षकों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड जाम किया। तेतुलमारी पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल आरके सिंह व शिक्षिका सिंधु को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।
धनबाद। सेंट जेवियर्स स्कूल तेतुलमारी की 10 वीं छात्रा उषा कुमारी (17) की सुसाइड मामले लेकर मंगलवार को हंगामा हुआ। छात्रा की बॉडी के साथ परिजनों व बाउरी समाज के लोगों ने आरोपी शिक्षकों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड जाम किया। तेतुलमारी पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल आरके सिंह व शिक्षिका सिंधु को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें:Bokaro: इस्कॉन मंदिर में लगी आग, भगवान की कई मूर्तियां, वस्त्र व गहने भी जले
एक समाचार सुनकर दिल दहल गया है। धनबाद के सेंट जेवियर्स स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा ने अपने यूनिफॉर्म में सुसाइड नोट लिखकर रखा था। खुलासा हुआ है कि छात्रा बिंदी लगाकर स्कूल गई थी, इसे लेकर वहाँ की एक शिक्षिका ने उसे पीटा और अपमानित किया। इससे…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 11, 2023
बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू व थानेदार आशीष कुमार यादव द्वारा प्रिंसिपल व शिक्षिका गिरफ्तारी की सूचना दिये जाने के बाद लोगों ने रोड जाम हटाया। घटना के बाद स्कूल बंद रहा।छात्रा की बॉडी के साथ परिजन तथा बाउरी समाज के लोग धनबाद सेंट जेवियर्स स्कूल तेतुलमारी के मेन गेट पहुंचे। बॉडी को स्कूल के सामने रख कर हंगामा किया। आक्रोशित महिलाओं ने स्कूल का मेन गोट का ताला तोड़ने का प्रयास किया। लोग आरोपी प्रिंसिपल व शिक्षिका को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। इसके बाद तेतुलमारी-राजगंज रोड को जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन तथा स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। बताया जाता है कि छात्रा सोमवार को बिंदी लगाकर स्कूल गई थी। इससे शिक्षिका भड़क गई और छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया। इससे आहत छात्रा ने सोमवार की शाम सुसाइड कर ली। छात्रा धनबाद के तेतुलमारी स्थित जीरो सीम क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहती थी।
लोकल लीडर को जड़ा थप्पड़
इस बीच एक लोकल लीडर ने बॉडी को हटाने की दिशा में पहल की तो आक्रोशित लोगों ने उनको थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह उनको वहां से बचाकर निकाला। इस बीच डीएसपी निशा मुर्मू पहुंचीं और शिक्षिका और प्रिंसिपल को अरेस्ट कर लिए जाने की जानकारी दी।इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। डीएसपी ने इस मामले में एससी-एसटी एक्ट की धारा जोड़ने की भी बात कही है।
शिक्षिका और प्रिंसिपल को बताया जिम्मेदार
तेतुलमारी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआइआर में छात्रा की मां ने कहा कि शिक्षिका सिंधु झा एवं प्रिंसिपलराजकिशोर सिंह उनकी बेटी की मौत के जिम्मेदार हैं। बेटी सोमवार बिंदी लगाकर स्कूल गई थी तो शिक्षिका ने दो थप्पड़ जड़ दिए थे। इसकी कंपलेन प्रिंसिपल से की गई तो उन्होंने आरोप को निराधार बताया। उन्हें स्कूल से भगा दिया गया। घर पहुंचने के बाद वह नहाने गई। इस बीच बेटी ने पंखे से लटककर जान दे दी। मृतका ने सुसाइड नोट में कहा कि मैं बेइज्जती से आहत हूं। इधर, इस घटना के बाद मंगलवार की सुबह स्कूल के मेन गेट पर ताला लगा दिया गया। बच्चे स्कूल गये तो बताया गया कि दो दिन के लिए स्कूल बंद है।
छात्रा की सुसाइड मामले को बाल संरक्षण आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया
संत जेवियर्स स्कूल तेतुलमारी की छात्रा उषा कुमारी की सुसाइड मामले को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। मामले में आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। एक्स सीएमसीएम बाबूलाल मरांडी ने भी इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है। राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सुनील वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण एवं राज्य बाल संरक्षण आयोग ने मामले को संज्ञान लिया है। मीडिया रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गयी है. राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम भी मामले की जांच करेगी. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।