बोकारो: कंट्रेक्ट लेने के लिए किया था साइट इंचार्ज का किडनैप, पुलिस ने तीनों आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस ने बोकारो इस्पात संयंत्र की बैट्री संख्या सात में मरम्मत करने वाली कोलकाता की प्राइवेट कंपनी (एसआरजी अर्थ रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड) के अफसरों के साथ मारपीट व कंपनी के साइट इंचार्ज सोमेन गुहा के किडनैप के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
- बीएसएल में कार्यरत प्राइवेट कंपनी के अफसरों के साथ मारपीट
बोकारो। पुलिस ने बोकारो इस्पात संयंत्र की बैट्री संख्या सात में मरम्मत करने वाली कोलकाता की प्राइवेट कंपनी (एसआरजी अर्थ रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड) के अफसरों के साथ मारपीट व कंपनी के साइट इंचार्ज सोमेन गुहा के किडनैप के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। इनमें को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 439ए निवासी अरविंद कुमार, सेक्टर 12 ई, आवास संख्या 3087 निवासी मनीष कुमार पाठक व चास के राणा प्रताप नगर निवासी मनोज चौधरी शामिल हैं। कोर्ट में पेशी के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है।
उक्त इस मामले में कई आरोपी फरार हैं। पुलिस फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर रेड कर रही है।
घटना में उपयोग की गयी कार,कैश व घड़ी बरामद
पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मारुति स्वीफ्ट कार, छिनतई किये गये तीस हजार रुपये में से दस हजार रुपया व टाइटन घड़ी बरामद कर लिया है। सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने शनिवार को बीएस सिटी पुलिसस्टेशन में मीडिया को बताया कि एसपी ने पुलिस अफसरों की एक टीम का गठन कर क्रिमिनलों को गिरफ्तार करने व साइट इंचार्ज सोमेन गुहा की सकुशल बरामदगी के लिए कार्रवाई निर्देश दिया। पुलिस टीम की ताबड़तोड़ रेड से प्रेशर में आकर कुछ ही देर में क्रिमिनलों ने साइट इंचार्ज सोमेन गुहा को चास ब्लॉक के पास उतार कर टेंपो से घर भेज दिया।डीएसपी ने बताया कि कंपनी के अधीन पेटी कॉन्ट्रैक्ट लेने के लिए उक्त घटना को अंजाम दिया गया था।