झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन प्रसिडेंट राकेश पांडेय पर लगे आरोप की जांच बोकारो एसपी करेंगे, डीजीपी ने दिया आदेश
डीजीपी नीरज सिन्हा ने एमएलए प्रदीप यादव पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराने वाली महिला को झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रसिडेंट राकेश पांडेय द्वारा धमकी दिये जाने को गंभीरता से लिया हैं। डीजीपी ने बोकारो एसपी चंदन कुमार झा को मामले की जांच का निर्देश दिया है।
एमएलए प्रदीप यादव के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली महिला को समझौता या केस वापस नहीं लेने पर मर्डर धमकी
रांची। डीजीपी नीरज सिन्हा ने एमएलए प्रदीप यादव पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराने वाली महिला को झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रसिडेंट राकेश पांडेय द्वारा धमकी दिये जाने को गंभीरता से लिया हैं। डीजीपी ने बोकारो एसपी चंदन कुमार झा को मामले की जांच का निर्देश दिया है।
डीजीपी ने बोकारो एसपी से मामले की जांच कर रिपोर्ट भी मांगी है। साथ ही जांच रिपोर्ट में मामले से संबंधित तथ्य आने के बाद कार्रवाई का भी निर्देश दिया है। महिला ने मंगलवार को पुलिस अफसरों के पास लिखित कंपलेन कर कहा है कि उसने देवघर महिला पुलिस स्टेशन में वर्ष 2019 में एमएलए प्रदीप यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया था। वर्तमान में देवघर न्यायालय में केस लंबित है।
महिला का आरोप है कि उक्त केस को लेकर राकेश पांडेय ने धमकी दी है। कहा है कि केस में समझौता कर ले या केस वापस ले ले। ऐसा नहीं करने पर महिला को मर्डर करने की धमकी दी गयी है। महिला ने कहा है कि राकेश पांडेय ने उन्हें अंतिम बार 21 जून को व्हाट्सएप कॉल कर मुंह खोलने पर मर्डर करने की धमकी दी। बोकारो में राकेश पांडेय हमेशा उसका पीछा करते रहते हैं। इसलिए अगर भविष्य में उसके साथ कोई घटना होती है तो इसके लिए राकेश पांडेय ही जिम्मेदार होंगे।