देश में 5जी नेटवर्क स्थापित करने की पहल करनेवाला PSU बना ‍बोकारो स्टील प्लांट

बोकारो स्टील प्लांट देश में 5जी नेटवर्क स्थापित करने की पहल करनेवाला PSU बन गया है। ‍बोकारो स्टील प्लांट व इसके अधीनस्थ इकाई झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस, कोलियरी, सीसीएसओ, एसआरयू सहित गैर- संकार्य कार्य क्षेत्र में 5जी, आईटी, दूरसंचार प्रौद्योगिकी व अन्य वायरलेस संचार तकनीकों के उपयोग के लिए एग्रीमेंट किया गया है।

देश में 5जी नेटवर्क स्थापित करने की पहल करनेवाला PSU बना ‍बोकारो स्टील प्लांट
  • टेलीकम्युनिकेशंस कंसलटेंट्स इंडिया लिमिटेड के साथ बीएसएल ने किया एग्रीमेंट

बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट देश में 5जी नेटवर्क स्थापित करने की पहल करनेवाला PSU बन गया है। ‍बोकारो स्टील प्लांट व इसके अधीनस्थ इकाई झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस, कोलियरी, सीसीएसओ, एसआरयू सहित गैर- संकार्य कार्य क्षेत्र में 5जी, आईटी, दूरसंचार प्रौद्योगिकी व अन्य वायरलेस संचार तकनीकों के उपयोग के लिए एग्रीमेंट किया गया है।

यह भी पढ़ें:Gangs of Wasseypur : Dhanbad का गैंगस्टर प्रिंस खान के बैंक अकाउंट’ होगा फ्रिज, जमा है तीन लाख रुपये
सेल-बोकारो स्टील प्लांट व टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआइएल) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ. बीएसएल की ओर से अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीके तिवारी व सीजीएम (मेंटेनेंस) शरद गुप्ता ने साइन किया। टीसीआइएल की ओर से ईडी (आइटी और टेलीकॉम) अलका सेलोट अस्थाना व जीएम (डिजिटल परिवर्तन) संजय कुमार ने साइन किया।
श्री तिवारी ने कहा कि एग्रीमेंट ज्ञापन के परिणामस्वरूप सेल, टीसीआइएल की मदद से 5जी नेटवर्क स्थापित करने की पहल करने वाला देश का पहला पीएसयू बन जायेगा। एग्रीमेंट 5जी, आईटी, दूरसंचार प्रौद्योगिकियों का इस्पात निर्माण में संभावित अनुप्रयोग, माइंस के विकास, स्मार्ट सिटी जैसे अन्य क्षेत्रों में नवीन समाधान, नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होने विश्वास जताया कि टीसीआइएल का इस क्षेत्र में समृद्ध अनुभव व विशेषज्ञता का लाभ बोकारो स्टील प्लांट को मिलेगा।
अलका सेलोट अस्थाना ने बताया कि टीसीआइएल के पास सेल-बीएसएल के लिए 5जी/आइटी/टेलीकॉम प्रौद्योगिकियों की तैनाती, परीक्षण, कमीशनिंग और रखरखाव के लिए समाधान प्रदान करने के लिए आवश्यक विशेषज्ञता, अनुभव व संसाधन है। उन्होंने ग्रीन डेटा सेंटर, रियल टाइम डेटा विश्लेषण, प्रक्रिया में सुधार आदि के लिए मजबूत व विश्वसनीय नेटवर्क के लिए अनुभव को शेयर किया। श्री गुप्ता ने कहा कि टीसीआइएल के साथ साझेदारी बीएसएल को डिजिटल परिवर्तन के अपने टारगेट की दिशा में सफल होने में उपयोगी साबित होगी।
मौके पर बिपिन कृष्णा सरतापे (सीजीएम-सी ए एंड कम्युनिकेशन), ए बंकिरा (सीजीएम, सीएंडआइटी) ने भी विचार व्यक्त किया। वाइएसएन रेड्डी (वरिष्ठ प्रबंधक, इलेक्ट्रॉनिक्स व टेलीकॉम), विजय कुमार जीएम (सीएंड ए), एस गंगोपाध्याय, जीएम (ईएल एंड टीसी), एनके बेहरा, जीएम (ईडी वर्क्स ऑफिस), एके बरनवाल, जीएम (सीएंडए), राजेश कुमार, डीजीएम (सीएंडए), अनुश्री, डीजीएम (सीएंडए), आरएल खेर, डीजीएम (सीएंडए), आनंद राज, सीनियर मैनेजर (ईडी वर्क्स ऑफिस), मनीष सिंह, सीनियर मैनेजर (ईडी वर्क्स ऑफिस) उपस्थित थे।