यूपी के शामली से पटना लाये गये दरभंगा ब्लास्ट के दोनों संदिग्धों की NIA कोर्ट में पेशी, छह दिनों की रिमांड पर कफील
दरभंगा रेलवे स्टेशन पार्सल ब्लास्ट मामले में यूपी के शामली से अरेस्ट किये गये दो और संदिग्धों हाजी सलीम और कफील को शनिवार एनआईए के स्पेशल जज गुरुविंदर सिंह मल्होत्रा की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट कफील से पूछताछ के लिए एनआईए को छह दिनों की रिमांड मंजूर कर ली। सलीम की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए दोनों संदिग्धों को नौ जुलाई तक ज्यूडशियल कस्टडी में बेऊर जेल भेज दिया गया। पूछताछ के लिए एनआईए चार जुलाई से कफील को रिमांड पर ले सकती है।
पटना। दरभंगा रेलवे स्टेशन पार्सल ब्लास्ट मामले में यूपी के शामली से अरेस्ट किये गये दो और संदिग्धों हाजी सलीम और कफील को शनिवार की पटना एयरपोर्ट लाया गया।आईजीआईएमएस में मेडिकल जांच कराने के बाद दोनों को एनआईए के स्पेशल जज गुरुविंदर सिंह मल्होत्रा की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट कफील से पूछताछ के लिए एनआईए को छह दिनों की रिमांड मंजूर कर ली। सलीम की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए दोनों संदिग्धों को नौ जुलाई तक ज्यूडशियल कस्टडी में बेऊर जेल भेज दिया गया। पूछताछ के लिए एनआईए चार जुलाई से कफील को रिमांड पर ले सकती है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
दरभंगा ब्लास्ट के संदिग्धों कासिम उर्फ कफील और सलीम की एनआईए कोर्ट में पेशी को लेकर शनिवार को कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये थे। बिहार एटीएस की टीम के साथ ही स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी तैनात थे। कोर्ट के अंदर किसी के भी जाने पर मनाही थी। पेशी के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संदिग्धों को जेल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीते शुक्रवार को दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार दो भाइयों इमरान और नासिर हैदराबाद से अरेस्ट कर एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था।हैदराबाद स्थित न्यू मेलापल्ली इलाके में इमरान खान और नासिर के घर से आइईडी बम बनाने के तरीके समेत कई अन्य तरह कागजात बरामद किए गए थे। इन दानों के तार लश्कर से जुड़े हैं। लश्कर का आतंकी लीम और इकबाल काना का कनेक्शन हाफिज सईद से है। इमरान और नासिर दिखावे के लिए कपड़े का कारोबार करते थे। इनके ठिकाने से एनआइए ने वह केमिकल बरामद किया है, जो दरभंगा ब्लास्ट में इस्तमाल किए गए थे। केमिकल की जांच कराई जा रही है।
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को हुआ था ब्लास्ट
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को पार्सल में विस्फोट हुआ था। एनआइए की जांच में इसमें हैदराबाद निवासी दो भाइयों का हाथ होने का पता चला था। इसके बाद हैदराबाद से सगे भाई इमरान मलिक और नासिर मलिक को गिरफ्तार किया था। इस मामले में शामली के कैराना निवासी दो अन्य लोगों की भूमिका सामने आने के बाद शुक्रवार को शामली से सलीम अहमद और कफील को भी धर दबोचा गया।आतंकी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लगातार संपर्क में थे। पाकिस्तानी हैंडलर वाट्सएप के जरिए उन्हें निर्देश देते थे।