कोलकाता से SAIL RMD Headquarter ट्रांसफर के खिलाफ याचिका खारिज
सेल रॉ मैटेरियल डिविजन का होडक्वार्टर कोलकाता से हटाने हटाने के रॉ मैटीरियल डिवीजन एम्प्लाइज यूनियन द्वारा कलकता हाई कोर्ट में दायर याचिका खारिज हो गयी है। एक जुलाई से झारखंड स्थित सेल के सभी माइंस और कोलियरी बोकारो स्टील प्लांट के अधीन आ गये हैं। ओडि़सा की कोलियरी राउरकेला से अटैच हो गया है।
- कोलकाता हाई कोर्ट में दायर याचिका खारिज
- कोलियरी डिवीजन बोकारो व राउरकेला से हुआ अटैच
कोलकाता। सेल रॉ मैटेरियल डिविजन का होडक्वार्टर कोलकाता से हटाने हटाने के रॉ मैटीरियल डिवीजन एम्प्लाइज यूनियन द्वारा कलकता हाई कोर्ट में दायर याचिका खारिज हो गयी है। एक जुलाई से झारखंड स्थित सेल के सभी माइंस और कोलियरी बोकारो स्टील प्लांट के अधीन आ गये हैं। ओडि़सा की कोलियरी राउरकेला से अटैच हो गया है।
अब इन माइंस और कोलियरी का संचालन व राउरकेला व बीएसएल के निदेशक प्रभारी की देख-रेख में होगा। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सेल एक कमर्शियल संगठन है और व्यवसाय से संबंधित अपने निर्णय ले सकता है। कोर्ट ने कहा कि रॉ मैटीरियल डिवीजन के संगठनात्मक परिवर्तन से इस इकाई में कार्यरत कर्मचारियों की सेवा के शर्तों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उनका सेल के किसी भी इकाई में ट्रांसफर हो सकता है।
आदेश के बाद सेल रॉ मैटेरियल डिविजन में कार्यरत अधिशासी निदेशकों का हेडक्वार्टर बदल गया है।अब वे कोलकाता हेडक्वार्टर के बदले राउरकेला व बीएसएल के निदेशक प्रभारी को रिपोर्ट करेंगे। इस बाबत कंपनी मैनेजमेंट ने आदेश जारी कर दी है।आदेश के तहत हाल ही में बीएसएल में सीजीएम सर्विसेज से ईडी बने बीके तिवारी अधिशासी निदेशक चासनाला कोलियरी के पद पर रहते हुए बीएसएल के निदेशक प्रभारी को रिपोर्ट करेंगे। इसी प्रकार आरएमडी के ईडी इंचार्ज एम विश्वास तथा कार्मिक-प्रशासन विभाग के ईडी आर मुनिराजू को बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। जबकि आरएमडी के ईडी सेल्स एके कुमार अब राउरकेला के सीईओ को रिपोर्ट करेंगे। आरएमडी के कुल 14 सीजीएम का ट्रांसफर अलग-अलग इकाई में की है।
उल्लेखनीय है कि की सेल आरएमडी हेडक्वार्टरको पिछले दिनों कोलकाता के बजाए बोकारो स्टील प्लांट व राउरकेला स्टील प्लांट में ट्रांसफर किया गया था। मैनेजमेंट अब वहां के स्टाफ को क्रमवार तरीके से अलग-अलग इकाई में भेज रही है।