डिलीवरी ब्वॉय बने Zomato के CEO, खुद फूड डिलीवरी करने पहुंचे करोड़पति दीपिंदर गोयल,ट्वीट कर शेयर किया फोटो

जब Zomato पर फूड ऑर्डर्स की बाढ़ आ रही थी तो कमान खुद कंपनी के CEO दीपिंदर गोयल ने संभाल ली। कंपनी के सीईओ दीपिंदर  गोयल 31 दिसंबर को खुद फूड डिलीवरी करने पहुंचे। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी है।

डिलीवरी ब्वॉय बने Zomato के CEO, खुद फूड डिलीवरी करने पहुंचे करोड़पति दीपिंदर गोयल,ट्वीट कर शेयर किया फोटो

नई दिल्ली। जब Zomato पर फूड ऑर्डर्स की बाढ़ आ रही थी तो कमान खुद कंपनी के CEO दीपिंदर गोयल ने संभाल ली। कंपनी के सीईओ दीपिंदर  गोयल 31 दिसंबर को खुद फूड डिलीवरी करने पहुंचे। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी है।

यह भी पढ़ें:Bihar: वारंटी का सत्यापन करने गये सब इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

जब लोग 31 दिसंबर को पार्टी और जश्न मना रहे थे तो काम में व्यस्त जोमैटो के सीईओ डिलीवरी ब्वॉय का जैकेट पहने फूडकी डिलीवरी करने डोर टू डोर खाने का ऑर्डर लेकर पहुंच रहे थे। उन्होंने अपने इस एक्सपीरियंस के बारे में ट्विटर पर लिखा भी है। काम से एक घंटे का ब्रेक लेकर वो फूड डिलीवरी करने पहुंच गये। उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय वाली डैकेट पहनी, हाथ में खाने का ऑर्डर लेकर डिलीवरी करने पहुंच गये।

सीईओ को पहला ऑर्डर उन्हें गुरुग्राम स्थित जोमैटो के ऑफिस का ही मिला। इसके बाद उन्होंने चार और डिलीवरी की। जिसमें एक फूड ऑर्डर एक बुजुर्ग दंपत्ति का था, जो अपने पोता-पोती के साथ न्यू ईयर मना रहे थे। इससे पहले उन्होंने जोमैटो के ऑफिस की कुछ झलकियां दिखाई। जिसमें ऑर्डर की डिलीवरी को लेकर तैयारियां की जा रही थी।

 जोमैटो ने बनाया नया रिकॉर्ड

फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने नये साल पर फूड डिलीवरी का नया रिकॉर्ड बना लिया। कंपनी ने 31 दिसंबर को 20 लाख से अधिक ऑर्डर की डिलीवरी की। कंपनी के सीईओ ने 31 दिसंबर के ऑर्डर को लेकर लिखा कि आज जितने ऑर्डर हमने डिलीवर किए गये वो फूड डिलीवरी सर्विस के पहले तीन सालों के कुल ऑर्डर के बराबर है।