CRPF-CISF- ITBP: अनीश दयाल सिंह बने CRPF के DG, CISF की चीफ होंगी नीना सिंह

सेंट्रल गवर्नमेंट ने CRPF,CISFस ITBP के नये डीजी का एप्वाइंटमेट किया है। 1988 बैच के आईपीएस अफसर अनीश दयाल सिंह को(CRPF का डीजी बनाया गया है। 

CRPF-CISF- ITBP: अनीश दयाल सिंह बने CRPF के DG, CISF की चीफ होंगी नीना सिंह
CRPF के DG अनीश दयाल सिंह।
  • राहुल रसगोत्रा को आईटीबीपी डीजी की जिम्मेवारी 
  • कार्मिक मंत्रालय का जारी किया आदेश 

नई दिल्ली। सेंट्रल गवर्नमेंट ने CRPF,CISFस ITBP के नये डीजी का एप्वाइंटमेट किया है। 1988 बैच के आईपीएस अफसर अनीश दयाल सिंह को(CRPF का डीजी बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें:पांच हाई कोर्ट्स को मिलेंगे नये चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की नामों की अनुशंसा

नीना सिंह को सीआईएसएफ का डीजी नियुक्त किया गया है। गुजरात कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अफसर विवेक श्रीवास्तव को अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड महानिदेशक बनाया गया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में विशेष निदेशक राहुल रसगोत्रा आईटीबीपी के नये प्रमुख होंगे। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया। 
कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अनुसार मणिपुर कैडर के 1988-बैच के आईपीएस अफसर अनीश दयाल सिंह को रिटायर (31 दिसंबर 2024) होने तक या अगले आदेश तक सीआरपीएफ का डीजी नियुक्त किया गया है। 1989-बैच के आईपीएस अधिकारी राहुल रसगोत्रा को आईटीबीपी का डीजी नियुक्त किया गया है।  
35 साल की सर्विस, 1988 बैच के आईपीएस अनीश दयाल सिंह 
अनीश दयाल सिंह मणिपुर कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं।  सीआरपीएफ डीजी एसएल थाओसेन 30 नवंबर को रिटायर हुए थे। इसके बाद से अनीश सीआरपीएफ डीजी का एडीशनल चार्ज संभाल रहे थे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति के फैसले के अनुसार वह 31 दिसंबर, 2024 तक डीजी का पद संभालेंगे। यह उनकी रिटायरमेंट की तारीख भी है।

CISF डीजी नीना सिंह होंगी

राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस अफसर नीना सिंह नीना सिंह को CISF का डीजी बनाया गया है। राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस अफसर नीना सिंह वर्तमान में सीआईएसएफ में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि उन्हें 31 जुलाई, 2024 को उनकी रिटायरमेंट तक इस पद पर नियुक्त किया गया है।
अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के डीजी
गुजरात कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अफसर विवेक श्रीवास्तव को अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड महानिदेशक बनाया गया है। नियुक्ति आदेश में कहा गया है कि उन्हें 30 जून, 2025 यानी उनकी रिटायरमेंट की तारीख तक इस पद पर नियुक्त किया गया है। श्रीवास्तव वर्तमान में खुफिया विभाग (आईबी) में विशेष निदेशक हैं।
राहुल रसगोत्रा होंगे आईटीबीपी चीफ
वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में विशेष निदेशक राहुल रसगोत्रा नए आईटीबीपी प्रमुख होंगे। कार्मिक विभाग की तरफ से जारी नियुक्ति आदेश में कहा गया, मणिपुर कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अफसर रसगोत्रा को उनकी रिटायरमेंट की तारीख यानी 30 सितंबर, 2025 तक इस पद पर नियुक्त किया गया है।