दुमका मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में सीटी स्कैन व एचआरसीटी जांच शुरु, डीसी ने किया उद्घाटन
फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल दुमका में गुरुवार से सीटी स्कैन व एचआरसीटी जांच की सुविधा शुरू हो गई। डीसी राजेश्वरी बी ने इसका शुभारंभ किया।
दुमका। फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल दुमका में गुरुवार से सीटी स्कैन व एचआरसीटी जांच की सुविधा शुरू हो गई। डीसी राजेश्वरी बी ने इसका शुभारंभ किया।
डीसीने उद्घाटन के बाद केंद्र से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। यह सेंटर पूरी तरह पीपीपी मोड पर संचालित होगा। आने वाले समय में बीपीएल परिवारों को सारी सुविधाएं फ्री दिए जाने की भी बात कही जा रही है।कलस्टर हेड रंजीत कुमार ने बताया कि यहां पर लोग पेट, दिमाग के अलावा पूरे शरीर का चेकअप करा सकते हैं। बाजार में सारी जांच के लिए लोगों को जितना पैसा देना होता है, उससे लगभग आधे में ही यहां सारी जांच हो सकेगी।
डीसी ने आइसीयू में एडमिट पेसेंट से मुलाकात की और उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। हर किसी ने सुविधा की सराहना की। हॉस्पीटल सुपरिटेंडेंट डॉ. रवींद्र कुमार ने बताया कि केंद्र में 17 सौ रुपये से लेकर करीब पांच हजार तक खर्च कर पूरे शरीर की जांच कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का समय चल रहा है। इसलिए फेफड़े की जांच अति आवश्यक है। एचआरसीटी जांच भी कराई जा सकती है। एक दिन के अंदर सारी रिपोर्ट मिल जायेगी। सेंटर पूरी तरह से हेल्थकैप डायग्नॉस्टिक नामक निजी कंपनी द्वारा संचालित होगा। मौके पर सिविल सर्जन अनंत कुमार झा, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. स्नेहा कुमारी व सेंटर मैनेज रितु राज मौजूद थे।