सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टरी ने जारी की किशोरों के वैक्सीनेशन की गाइडलाइंस, एक जनवरी से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
हेल्थ मिनिस्टरी ने किशोरों के के साथ-साथ हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारी से पीडि़त 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को सतर्कता (प्रिकाशन) डोज देने की गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं।
नई दिल्ली। सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टरी ने तीन जनवरी से शुरू होने जा रहे 15 से 18 साल आयुवर्ग के किशोरों के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आदेश जारी कर दिया है। एक जनवरी से रजिसट्रेशन शुरू हो जायेगा।तीन जनवरी से बच्चों को वैक्सीन दी जायेगी। वैक्सिन लिए कोविन एप पर स्कूल का आइडी कार्ड से भी रजिसट्रेशन का प्रविधान किया गया है।
रांची में 23 व धनबाद में आठ कोरोना पेसेंट मिले, दोनों डोज लेने पर भी लोग हो रहे संक्रमित
आनलाइन या वैक्सीनेशन पर आफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा
हेल्थ मिनिस्टरी ने किशोरों के साथ-साथ हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारी से पीडि़त 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को सतर्कता (प्रिकाशन) डोज देने की गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं। गाइडलाइंस के अनुसार किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर आनलाइन या वैक्सीनेशन पर आफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा होगी। कोविन पोर्टल पर पंजीकरण के लिए वे अपने माता-पिता या अभिभावक की पहले से मौजूद आइडी से लागिन कर सकते हैं या फिर नये मोबाइल से ओटीपी के जरिये भी लागिन कर सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस में 15 से 18 साल के किशोरों को सिर्फ कोवैक्सीन लगाए जाने की बात कही गई है और उन्हें उसकी वही डोज लगाई जाएगी जो वयस्कों को लगाई गई है। हालांकि, ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (डीसीजीआइ) जायडस कैडिला के टीके जायकोव-डी को भी इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे चुका है, जिसका ट्रायल 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों पर भी किया गया था
दूसरी डोज के नौ महीने बाद लगेगी सतर्कता डोज
गाइडलाइंस के अनुसार, 10 जनवरी से शुरू होने जा रहे हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारी से पीड़ित 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो को टीके की दूसरी डोज के नौ महीने (39 हफ्ते) पूरे होने के बाद ही सतर्कता डोज दी जायेगी। 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अपनी बीमारी के लिए डाक्टर का प्रमाणपत्र देना होगा। जबकि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के पास नौ महीने पूरे होने के बाद खुद ही सतर्कता डोज लेने का एसएमएस आ जायेगा। वैसे ये सभी कोविन पोर्टल पर अपनी पुरानी लागिन आइडी से वैक्सीन लगवाने के लिए पहले से समय और स्थान बुक कर सकते हैं। उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर भी इसे लगवाने की सुविधा होगी। सतर्कता डोज लगवाने वाले व्यक्ति के टीकाकरण प्रमाणपत्र में इस डोज का भी उल्लेख होगा।
किस वैक्सीन की लगेगी सतर्कता डोज, गाइडलाइंस में स्पष्ट नहीं
हेल्थ मिनिस्टरी ने अपनी नई गाइडलाइंस में यह स्पष्ट नहीं बताया कि सतर्कता डोज के रूप में पहले दिए गये वैक्सीन को ही लगाया जायेगा या फिर दूसरा वैक्सीन भी लगवाया जा सकता है। गवर्नमेंट वैक्सीनेशन सेंटर पर सभी नागरिकों को वैक्सीन पूर्व की तरह मुफ्त में उपलब्ध होंगे, भले ही उनकी आय कुछ भी हो। हालांकि जो लोग वैक्सीन के लिए पेमेंट करने की सामर्थ्य रखते हैं, उन्हें प्राइवेट हॉस्पीटव के वैक्सीनेशन सेंटरों का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।