उत्तर प्रदेश : कानपुर में परफ्युम बिजनसमैन पीयूष जैन के घर से मिले विदेशी मुहर लगे सोने के बिस्किट, 194 करोड़ कैश बरामद
कानपुर के परफ्युम बिजनसमैन पीयूष जैन के घर व फैक्ट्री में जीएसटी इंटेलीजेंस की रेड में अब तक कानपुर में 177, कन्नौज में 17 समेत 194 करोड़ नकदी के साथ ही 23 किलो सोना व 600 किलो संदल आयल मिले है। सोने के बिस्किटों में विदेशी मुहर भी लगी है। इसकी कीमत 11.50 करोड़ और आयल की कीमत छह करोड़ रुपये है। इस तरह अब तक कुल 211.50 करोड़ रुपये की कुल बरामदगी हुई है।
- ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजे गये पीयूष जैन
- कारोबारी के घर से मिला एक तहखाना
कानपुर। परफ्युम बिजनसमैन पीयूष जैन के घर व फैक्ट्री में जीएसटी इंटेलीजेंस की रेड में अब तक कानपुर में 177, कन्नौज में 17 समेत 194 करोड़ नकदी के साथ ही 23 किलो सोना व 600 किलो संदल आयल मिले है। सोने के बिस्किटों में विदेशी मुहर भी लगी है। इसकी कीमत 11.50 करोड़ और आयल की कीमत छह करोड़ रुपये है। इस तरह अब तक कुल 211.50 करोड़ रुपये की कुल बरामदगी हुई है।
सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टरी ने जारी की किशोरों के वैक्सीनेशन की गाइडलाइंस, एक जनवरी से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
कन्नौज में कारोबारी के घर से मिले नोट का सोमवार रात तक अभी नोटों की गिनती जारी रही। पीयूष जैन के घर सोमवार देर शाम एक तहखाना भी मिला है। दावा किया जा रहा है कि यह वही तहखाना है जहां से नोटों से भरी बोरियां और चंदन के तेल के ड्रम मिले हैं।
इनकम टैक्स, डीआरआइ और ईडी की टीम आयेगी
जीएसटी रेज में बिजनसमैन पीयूष जैन के यहां एक-एक किलोग्राम के बिस्किट के रूप में मिले सोने की जांच के लिए जल्द ही डायरेक्ट्रेट आफ रेवन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) इनकम डिपार्टमेंट की टीम आयेगी। विदेशी मुहर लगी होने से आशंका है कि सोना विदेश से ही यहां लाया गया है। इनकम टैक्स और डीआरआइ के साथ ही ईडी की टीम के आने की भी संभावना जताई जा रही है। जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम कोर्ट में अर्जी देकर पीयूष को जल्द ही रिमांड ले सकती है। इसके बाद उनकी संपत्तियों को जांचा जायेगा। पैतृक आवास से मिली कैश को एसबीआइ को दिए जाने की तैयारी है।
कोर्ट में पीयूष जैन ने ने कहा उनका ही है बरामद मेरा है 177 करोड़ रुपया
कानपुर। कोर्ट ने पीयूस जैन को चौदह दिनों की ज्यूडिशिलयल कस्टडी में जेल भेज दिया गया। कोर्ट ने 10 जनवरी तक उसका न्यायिक रिमांड स्वीकृत किया गया है। जीएसटी इंटेलीजेंस ने पीयूष जैन के घर से 1,77,45,01,240 करोड़ रुपये की बरामदगी दिखायी है। कोर्ट में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार जीएसटी इंटेलीजेंस को यह धनराशि पीयूष के बेडरूम और तीन कबर्ड से मिली है। जांच में पता चला कि पीयूष ने यह धनराशि पिछले तीन से चार साल में अवैध तरीके से कमायी है। बिना इनवायस जारी किये हुए व्यापार करके यह पैसा बनाया गया है।
जीएसटी ने अवैध तरीके से कमायी गई उक्त धनराशि पर 31.50 करोड़ रुपये टैक्स लगाया है। जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने कोर्ट को बताया कि पीयूष जैन ने स्वीकार किया है कि यह धनराशि उसी की है। टैक्स चोरी की बात उसने स्वीकार कर ली है। कोर्ट में पेशी के दौरान भी पीयूष की ओर से कर चोरी की बात स्वीकारते हुए बरामद रुपये खुद का बताया गया। उसकी ओर से 52 करोड़ रुपये टैक्स जमा करने की बात कहते हुए रिमांड निरस्त करने की मांग की गई लेकिन कोर्ट ने उसका तर्क नहीं माना। पीयूष जैन को सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। फिलहाल, 10 जनवरी तक वह जेल में रहेगा।
कानपुर में 177, कन्नौज में 17 समेत 194 करोड़ कैश के साथ ही 23 किलो सोना व 600 किलो संदल आयल मिले
अब तक कानपुर में 177, कन्नौज में 17 समेत 194 करोड़ कैश के साथ ही 23 किलो सोना व 600 किलो संदल आयल मिलने की पुष्टि हो चुकी है। सोने के बिस्किटों में विदेशी मुहर भी लगी है। इसकी कीमत 11.50 करोड़ और आयल की कीमत छह करोड़ रुपये है। इस तरह अब तक कुल 211.50 करोड़ रुपये की कुल बरामदगी हुई है। कन्नौज में सोमवार रात तक अभी नोटों की गिनती जारी है। इसी बीच सोमवार देर शाम पीयूष (Piyush Jain)के घर एक तहखाना भी मिला है। इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वही तहखाना है जहां से नोटों से भरी बोरियां और चंदन के तेल के ड्रम मिले हैं।