चाईबासा: नक्सली और सुरक्षाबलों में एनकाउंटर, राइफल, मैगजीन सहित कई हथियार बरामद
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों में शनिवार की रात एनकाउंटर हुई है। इसमें दोनों ओर से 30-35 राउंड फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगलों का फायदा उठाकर भाग निकले।
चाईबासा। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों में शनिवार की रात एनकाउंटर हुई है। इसमें दोनों ओर से 30-35 राउंड फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगलों का फायदा उठाकर भाग निकले।
यह भी पढ़ें:झारखंड: कोडरमा घाटी में टैंकर व ट्रक की टक्कर, लगी भीषण आग, केबिन में झुलसकर ड्राइवर की मौत
सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सर्च ऑपरेशन के दौरान शनिवार रात को पुलिस और नक्सलियों में एनकाउंटर हो गई। अंधेरे का फायदा नक्सली मौके से फरार हो गये। मौके से पुलिस ने एक राइफल, एक मैगजीन, जिंदा गोली समेत अन्य सामग्री बरामद किया है।इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सल प्रभावित जिकिलता, कोनसिया और हुवांगडीह के सीमावर्ती जंगलों में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सक्रिय नक्सली एरिया कमांडर रोड़े और लंबु अपने दस्ता सदस्यों के साथ घूम रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद सीआरपीएफ 94 बटालियन और चाईबासा जिला पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया।
सर्च ऑ़परेशन के दौरान बांगुरगु जंगल में कनसिया और दिकीलता गांव के बीच पुलिस और नक्सलियों आमने-सामने हो गये। दोनों तरफ से 30 से 35 राउंड गोलियां चलीं। इस दौरान अंधेरा का फायदा उठाते हुए नक्सली जंगल की ओर भाग निकले। बाद में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन नक्सलियों की एक राइफल ,गोली, वर्दी और अन्य सामग्री बरामद किया। जब्त सामानों में 315 बोर की राइफल, 315 का एक मैगजीन, 315 का चार जिंदा गोली, 9 एमएम एक मैगजीन, 9 एमएम दो जिंदा गोली, एक टर्च, दो जिंस समेत दैनिक उपयोग का सामान शमिल है। पुलिस टीम में कपिल चौधरी एएसपी सह एसडीपीओ, चक्रधरपुर अनुमंडल, सीआरपीएफ 94 बटालियान के मृत्युंजय कुमार सैट 55 के सशस्त्र बल के जवान शमिल थे।