Uttar Pradesh Road Accident : दो महिलाओं को रौंदते हुए कार पर पलटा डंपर, पिता-पुत्र और दामाद की मौत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव कानपुर-लखनऊ हाईवे पर रविवार की देर शाम हुए हादसा में दो महिला, पिता-पुत्र और दामाद समेत छह लोगों की मौत हो गयी। अचलगंज एरिया में आजाद मार्ग चौक पर एक डंपर काल बनकर दौड़ा। मां-बेटी समेत तीन को रौंदते हुए किनारे खड़ी कार को घसीटता हुआ उसी पर पलट गया। लगभग डेढ़ घंटे तक कार में दबे पिता-पुत्र व दामाद की भी मौत हो गई।
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर रविवार की देर शाम हुए हादसा में दो महिला, पिता-पुत्र और दामाद समेत छह लोगों की मौत हो गयी। अचलगंज एरिया में आजाद मार्ग चौक पर एक डंपर काल बनकर दौड़ा। मां-बेटी समेत तीन को रौंदते हुए किनारे खड़ी कार को घसीटता हुआ उसी पर पलट गया। लगभग डेढ़ घंटे तक कार में दबे पिता-पुत्र व दामाद की भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:चाईबासा: नक्सली और सुरक्षाबलों में एनकाउंटर, राइफल, मैगजीन सहित कई हथियार बरामद
Uttar Pradesh | Six people died after a truck hit a car at an intersection on Lucknow-Kanpur highway in Unnao district. Three people were inside the vehicle while other three who died were standing on the road when the incident happened: ASP, Unnao pic.twitter.com/qxAJTRK0cr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 22, 2023
क्रेन व एंबुलेंस की व्यवस्था न होने से आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया।पुलिस ने लोगों पर लाठी चार्ज किया। इससे नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। इस दौरान हाईवे व अचलगंज से बदरका मार्ग पर जाम लग गया। डीएम, एसपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे।लगभग सवा आठ बजे जाम के हालात सामान्य हो सके। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक प्रकट किया है।
लखनऊ की ओर आ रहा डंपर लगभग सात बजे आजाद मार्ग चौक पर पहुंचा ही था कि अचानक ड्राइवर ने हाइ स्पीड में स्टीयरिंग घुमा दी। मोड़ पर बाइक खड़ी कर लघुशंका कर रहा मजदूर अचलगंज क्षेत्र के सुपासी गांव निवासी छोटेलाल (32)व खेत जा रही इसी क्षेत्र के जालिमखेड़ा गांव निवासी शकुंतला(45) उसकी बेटी शिवानी (15) को रौंदता हुआ डंपर मोड़ पर खड़ी कार को घसीटता हुआ ले गया। आगे जाकर डंपर उस कार पर ही पलट गया। कार में दबने से झउहा गांव निवासी विमलेश (60), उनका बेटा शिवांग उर्फ विक्की (30) व दामाद अजगैन के नवाबगंज कस्बा निवासी पूरन दीक्षित की मौत हो गई। हादसे के बाद चीत्कार के बीच लोग डंपर के नीचे दबी कार को निकालने की कोशिश में लग गये। आसपास के चार पुलिस स्टेशन की फोर्स मौके पर पहुंची। क्रेन को आने में काफी समय लग गया। लगभग डेढ़ घंटे बाद डंपर को सीधा कर कार में फंसे तीन लोगों को बाहर निकालकर जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया।
डीएम अपूर्वा दुबे जिला अस्पताल व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा मौके पर पहुंचे। वहीं हादसे के बाद आक्रोशित लोगों के हंगामा करने पर पुलिस ने लाठी चार्ज। आक्रोशित भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। एक पुलिसकर्मी के घायल होने की बात कही जा रही है।