चाईबासा: पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में एक भाकपा माओवादी नक्सली को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में सामान बरामद
चाईबासा पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान भाकपा माओवादी के अजय उर्फ बुधराम व मोक्षु उर्फ मेहनत नक्सली दस्ता के आबिल कोड़ा को अरेस्ट किया है। टोंटो पुलिस स्टेशन एरिया के रेंगड़ा गांव के सीमी लोर टोला निवासी मक्षु एनकाउंटर का एक्युज्ड है। एसपी अजय लिंडा ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है।
चाईबासा। चाईबासा पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान भाकपा माओवादी के अजय उर्फ बुधराम व मोक्षु उर्फ मेहनत नक्सली दस्ता के आबिल कोड़ा को अरेस्ट किया है। टोंटो पुलिस स्टेशन एरिया के रेंगड़ा गांव के सीमी लोर टोला निवासी मक्षु एनकाउंटर का एक्युज्ड है। एसपी अजय लिंडा ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है।
एसपी ने बताया कि स्पेशल सर्च ऑपरेशन के दौरान नौ जून को सुबह 10.45 बजे भाकपा माओवादियों तथा पुलिस बल के बीच टोंटो पुलिस स्टेशन एरिया के रेंगड़ाहातु के गोरूबुरू पहाड़ी एवं सीमीलोर पहाड़ी में एनकाउंटर हुई थी। पुलिस ने एनकाउंटर में शामिल एक्युज्ड आबिल कोड़ा को अरेस्ट किया है। एनकाउंटर में पुलिस बल को भारी पड़ता देख माओवादी भाग निकले थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों के द्वारा उपयोग की जाने वाली सामग्रियों नौ पीस मोबाइल, छह काला पीटू, दो काला डांगरी, 20 मीटर का दो काला प्लास्टिक, तीन पीस ब्लू रंग का प्लास्टिक, आठ छाता, 10 -15 किलो चूड़ा, 18 - 20 किलो चना, छह पानी जारकिन, कपड़ा एवं खाना बनाने का बर्तन आदि जब्त किया गया है।
एसपी ने बताया कि सात से 10 जून तक पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत सरजामबुरू एवं तुमबाहाका क्षेत्र में सीआरपीएफ 174 बटालियन 197 बटालियन, 157 बटालियन, झारखंड जगुआर, 209 कोबरा बटालियन एवं जिला बल के संयुक्त रूप से भाकपा माओवादियों के विरुद्ध स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया था। अभियान के दौरान भारी मात्रा में सामानों की बरामदगी की गयी है। नक्सली आबिल कोड़ा ने पुलिस को बताया कि वह अजय उर्फ बुधराम तथा मोक्षु उर्फ मेहनत नक्सली दस्ता से जुड़ा है। वह नौ जून को एनकाउंटर में दस्ते के साथ शामिल था एवं निगरानी का कार्य कर रहा था।
सर्च ऑपरेशन में एएसपी उमेश कुमार, 209 कोबरा बटालियन के सेकेंड इन कमांड पिंटू यादव, चाईबासा जिला बल के एसआइ रोहित कुमार, 209 कोबरा बटालियन एवं जिला बल के जवान शामिल थे।