Chandan Mishra murder Case: शराब पीकर मर्डर करने पहुंचे थे शूटर, मुख्य आरोपी बादशाह कई सवालों से घिरा
बिहार की राजधानी पटना के राजा बाजार स्थित पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में 17 जुलाई को गैंगस्टर व सजायाफ्ता चंदन मिश्रा की गोली मारकर मर्डर मामले में मुख्य शूटर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर है। पुलिस उसे मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे बेउर जेल से लेकर गथी, गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है।

- मुख्य शूटर तौसीफ रजा पुलिस रिमांड पर
- पहचान छिपाने के लिए बदला हुलिया
पटना। बिहार की राजधानी पटना के राजा बाजार स्थित पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में 17 जुलाई को गैंगस्टर व सजायाफ्ता चंदन मिश्रा की गोली मारकर मर्डर मामले में मुख्य शूटर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर है। पुलिस उसे मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे बेउर जेल से लेकर गथी, गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें:Bihar: मधुबनी में बिजनसमैन को घर बंधक बना डकैती, 40 लाख की लूट, एक डकैत मारा गया
चंदन मिश्रा को शूटर्स ने मारी थीं 28 गोलियां, तौसीफ बादशाह ने किया खुलासा
गैंगस्टर चंदन मिश्रा की मर्डर केस में अरेस्ट शूटर तौसीफ बादशाह ने पुलिस रिमांड पर पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे किये है। पुलिस सोर्सेज से मिली जानकारी के अनुसार, चंदन मिश्रा को शूटर्स ने 28 गोलियां मारी थीं। पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जेल में बंद शेरू सिंह ने मर्डर की सुपारी दी थी। इस मामले में निशु खान ने शेरू सिंह से डील की थी। मर्डर बाद हर शूटर को पांच-पांच लाख रुपया दिया जाना था। तौसीफ ने पूछताछ में बताया कि मर्डर के लिए हॉस्पिटल के कमरे में घुसने का वीडियो वायरल होने के बाद उसने अपना लुक बदल लिया था। उसने हेयरकट व दाढ़ी को भी क्लीन करवा लिया था।
लुक बदलने के पीछे मंशा ये थी कि उसे कोई पहचान नहीं सके। मर्डर की घटना को अंजाम देने के बाद तौसीफ फुलवारीशरीफ होते हुए गया। रांची और फिर कोलकाता भागा। तौसीफ के अनुसार, कोलकाता में गेस्ट हाउस नीशू खान ने बुक करवाया था। जहां उसका परिचित काम करता था। तौसीफ ने नीशू को भी साथ इसलिए भगाया ताकि सबसे पहले पुलिस उसी को न पकड़ ले।
पहचान छिपाने के लिए बदला लिया हुलिया
चंदन की गोली मारकर मर्डरक के कुछ देर बाद ही सीसीटीवी फुटेज सामने आया। हॉस्पिटल में चंदन मिश्रा के प्राइवेट वार्ड में घुसकर पाँचों शूटरों ने अपनी कमर से पिस्तौलें निकालीं, यह साफ़ दिखाई दे रहा था। तौसीफ़ रज़ा सबसे आगे दिख रहा था और उसका चेहरा साफ़ दिखाई दे रहा था। फुटेज में उसके लंबे बाल और दाढ़ी साफ़ दिखाई दे रही थी। लेकिन, जब उसे कोलकाता से गिरफ़्तार करके पटना लाया गया, तो उसका हुलिया बदल गया था। अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने अपने बाल छोटे करवा लिए थे और दाढ़ी भी हटा ली थी।
मर्डर मामले के तीन अन्य आरोपी जेल में
बिहार एसटीएफ ने मुख्य आरोपी तौसीफ़ रज़ा उर्फ़ बादशाह, उसके साथी चचेरे भाई निशु खान, हर्ष और भीम को कोलकाता से अरेस्ट किया था। सिविल कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने आरोपी तौसीफ से पूछताछ के लिए रिमांड की अर्ज़ी दी थी, जबकि तीन अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जुए में हारा 20 लाख तो बादशाह ने ले ली सुपारी
मुख्य शूटर तौसिफ रजा उर्फ बादशाह से पुलिस ने दो दिनों तक पूछताछ की। बादशाह जुए में 20 लाख रुपये हार गया था. जिसकी वजह से उसने चंदन मिश्रा की मर्डर करने की सुपारी ले ली थी। उसने मर्डर की सुपारी निशू से ली थी।
मर्डर से पहले आरोपियों ने की थी शराब पार्टी
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि बक्सर से 10 आर्म्स बलवंत ने लाकर दिये थे। नीशू की भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, उसने ही शेरू से बात की थी। घटना वाले दिन समनपुरा में नीशू के घर पर तौसिफ और अन्य ने मिलकर शराब पार्टी की थी। इसके बाद सभी शूटर हत्या करने पारस अस्पताल पहुंचे थे।
चंदन को अपना चाचा बताकर हॉस्पिटल घुसा था शूटर
मुख्य शूटर तौसिफ उर्फ बादशाह ने हॉस्पिटल के स्टाफ को यह बताया था कि उसके चाचा चंदन मिश्रा कमरा नंबर 209 में एडमिट हैं। उनसे मिलने जाना है। पूछताछ में चला कि चंदन मिश्रा को 28 राउंड गोली मारकर तौसिफ ने वीडियो भी बनाया था। पारस हॉस्पिटल में वो लोग रास्ता भी भटक गये थे, लेकिन एक स्टाफ से पूछकर बाहर निकल गये। बादशाह ने शेरू से पहचान होने की बात से इंकार कर दिया. हालांकि अबतक की जांच में मर्डर कराने वाले के रूप में शेरू का ही नाम सामने आया है।
बादशाह की बहन की घर से मर्डर केस में प्रयुक्त मोबाइल मिला
बादशाह की निशानदेही पर रेड मेंगयाजी स्थित बादशाह की बहन के घर से तीन मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किये गये जो मर्डर केस में इस्तेमाल हुए थे। तौसिफ ने चंदन की मर्डर करके तीनों मोबाइल अपनी बहन को दे दिया था। इसमें दो मोबाइल बादशाह के तो एक फोन नीशू का था। इस फोन से जिन लोगों से बातचीत घटना के पहले और बाद में हुई है, पुलिस ने सीडीआर से उनकी जानकारी निकाल ली है। पिस्टल की बरामदगी में भी पुलिस की टीम जुटी हुई है। पटना, गयाजी और बक्सर में रेड चल रही है.
चंदन की मर्डर में चोरी की बाइक का हुआ था इस्तेमाल
चंदन मिश्रा की मर्डर में इस्तेमाल की गयी दोनों बाइक चोरी की निकली। दोनों का नंबर फर्जी है। वहीं पुरुलिया जेल में बंद शेरू की पत्नी लकी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर अपने पति के एनकाउंटर कराने की आशंका जतायी है।
घटना के CCTV फुटेज से खुला राज
CCTV फुटेज में सबसे आगे तौसीफ, तीसरे नंबर पर बलवंत और सबसे पीछे रविरंजन दिखा। बाहर हेलमेट पहने जो दिखा वो अभिषेक था। जिसने बाहर लाइनर की भूमिका निभाई। बलवंत ने चंदन मिश्रा के करीबियों से भी संपर्क किया ताकि उसकी गतिविधियों की जानकारी मिल सके।
मर्डर केस के साथ मुख्य आरोपी
तौसीफ उर्फ बादशाह: मुख्य शूटर और लीडर। सबसे पहले चंदन के कमरे में घुसा, सबसे बाद में निकला। कोलकाता से अरेस्ट।
बलवंत: आर्म्स सप्लायर, तीसरे नंबर पर था। तौसीफ को सुपारी दी। बिहिया में एनकाउंटर के दौरान पकड़ाया।
रविरंजन: सबसे पीछे था, सबसे पहले भागा। बिहिया एनकाउंटर में घायल होकर पकड़ाया।
नीशू खान: उसके घर पर साजिश रची गयी। कोलकाता से अरेस्ट।
हर्ष: नीशू का केयरटेकर, फरारियों की मदद की। कोलकाता से अरेस्ट।
भीम: नीशू का मेडिकल स्टाफ, तौसीफ को कोलकाता ले गया। वहीं से पकड़ा गया।
अभिषेक: हॉस्पिटल के बाहर लाइनर की भूमिका में था। हेलमेट पहने दिखा। बिहिया से पकड़ा गया।
आरा से तीन और अरेस्ट, दो घायल
एसटीएफ और पटना पुलिस ने आरा से तीन और लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें से दो को गोली लगी है। वे फिलहाल PMCH में इलाजरत हैं। इलाज के बाद इनसे भी पूछताछ की जायेगी। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की रेड जारी है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला गैंगवार और सुपारी किलिंग का प्रतीत होता है। रिमांड पर चल रही पूछताछ से आने वाले दिनों में और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।
पुलिस रिमांड पर शूटर से पूछताछ के लिए अलग-अलग टीमें बनायी गयी है। मर्डर की वजह क्या है? सुपारी की रकम कितनी दी गयी थी? अब तक सामने आये नामों के अलावा इसमें और कितने लोग शामिल हैं? किसने क्या भूमिका निभाई? जेल में शेरू से उसकी दोस्ती कैसे हुई? घटना में हथियारों का इस्तेमाल किसने किया और उन्हें कहां छिपाया गया था? पुलिस ने उससे पूछताछ के लिए ऐसे कई सवालों की सूची तैयार की है। एसटीएफ की टीम भी उससे पूछताछ कर रही है। उसकी निशानदेही पर कई जगहों पर रेड भी की जा रही है।