छत्तीसगढ़: पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर की टेबल पर खाना खाते दिखे CM भूपेश बघेल के पिता, सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को ब्राह्मणों पर विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में अरेस्ट कर लिया गया। सीएम का पिता होने के बावजूद उन्हें अरेस्ट किया गया, इस पर लोग प्रशंसा कर रहे थे। इसी बीच सोशल मीडिया में वायरल हो रही एक फोटो लेकर तरह तररह-तरह की चर्चा हो रही है। फोटो सीएम के पिता में नंद कुमार बघेल पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर की टेबल पर बैठकर खाना खाते देखे जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़: पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर की टेबल पर खाना खाते दिखे CM भूपेश बघेल के पिता, सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को ब्राह्मणों पर विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में अरेस्ट कर लिया गया। सीएम का पिता होने के बावजूद उन्हें अरेस्ट किया गया, इस पर लोग प्रशंसा कर रहे थे। इसी बीच सोशल मीडिया में वायरल हो रही एक फोटो लेकर तरह तररह-तरह की चर्चा हो रही है। फोटो सीएम के पिता में नंद कुमार बघेल पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर की टेबल पर बैठकर खाना खाते देखे जा रहे हैं। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। 

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता अरेस्ट, कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजे गये
सोशल मीडिया पर तरह-तरह कमेंट्स
सोशल मीडिया पर नंदकुमार बघेल की पुलिस स्टेशन में खाना खाते हुए फोटो वायरल होने के बाद पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया इसे गलत बता रहे हैं तो कुछ इसे सही ठहराने पर तुले हुए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि काश, पुलिस आम बुजुर्गों के साथ भी इतनी ही नरमदिली से पेश आती। वहीं कुछ लोगों ने इसे सहानुभूति हासिल करने की राजनीति बताया है। एक यूजर ने लिखा है कि इस मामले पर कमेंट करने वालों को यूपी के हालात भी देखने चाहिए। 

मंबई: सुपरकॉप' बनने को सचिन वाझे ने रची थी एंटीलिया बम केस साजिश, NIA चार्जशीट में दावा
आगरा से अरेस्ट कर जेल भेजे गये
नंदकुमार बघेल ने कुछ दिन पहले ब्राह्मणों के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी। उन्होंने यह टिप्पणी लखनऊ में की थी। इसके बाद उनके बेटे व छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। वह भले ही सीएम के पिता हैं, लेकिन उन पर भी जरूरी कार्रवाई होगी। सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस से अपने पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। रायपुर के डीडी नगर पुलिस में एफआईआर के बाद पुलिस ने नंदकुमार बघेल को आगरा से अरेस्ट किया। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 15 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा गया है।