Civil Service Day 2023 : गुमला डीसी को सिविल सर्विस डे पर मिला एक्सीलेंस अवार्ड, PM नरेंद्र मोदी ने किया सम्मानित
झारखंड के गुमला सुशांत गौरव को ''सिविल सर्विस डे 2023'' के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री अवार्ड प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान विज्ञान भवन सभागार में देश के कई सीनीयर प्रशासनिक अफसर तथा कई स्टेट के आमंत्रित अफसर उफस्थित थे।
गुमला। झारखंड के गुमला सुशांत गौरव को ''सिविल सर्विस डे 2023'' के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री अवार्ड प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान विज्ञान भवन सभागार में देश के कई सीनीयर प्रशासनिक अफसर तथा कई स्टेट के आमंत्रित अफसर उफस्थित थे।
यह भी पढे़ं:Jharkhand : JSSC करेगा बंपर बहाली, 10 competitive exams का कैलेंडर जारी
On Civil Services Day, greetings to the civil servants, who are serving the nation with utmost diligence.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2023
https://t.co/nhN0AmsmcG
गुमला जिले में हुए कार्यों की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा होना निश्चित रूप से जिले की पूरी टीम तथा जिले के निवासियों के लिए गर्व की बात है।पिछले सप्ताह ही केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से सार्वजनिक रूप से घोषणा हो गई थी कि गुमला जिले को पीएम अवार्ड के लिए चुना गया है, उसी दिन से हर्ष का माहौल था।दिल्ली के विज्ञान भवन में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों शुक्रवार को जब डीसी सुशांत गौरव अवार्ड ले रहे थे, उस समय वेबकास्ट के माध्यम से गुमला जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों के अफसर, स्टाफ और आम नागरिक भी इन गौरवपूर्ण क्षणों के ऑनलाइन साक्षी बन रहे थे। गुमला के सैकड़ों लोगों ने इस अवार्ड कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग को देखा। जनजातीय जनसंख्या बहुल तथा पूर्व में वामपंथ से प्रभावित रहे गुमला जिले में विकास की एक के बाद एक नई गाथाओं के जुड़ने का सिलसिला जारी है। डीसी सुशांत गौरव के विजनरी नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम सतत काम कर रही है।
डीसी ने मोबाइल से भेजा संदेश
डीसी सुशांत गौरव ने मोबाइल संदेश भेजकर जिले के पदाधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि जिले के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी मिलकर ऐसी सफलताओं की आगे भी पुनरावृति करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका है जब झारखंड के किसी जिले को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है। पिछले एक वर्ष के अपने कार्यकाल में ही उपायुक्त सुशांत गौरव के प्रयासों से कई बेहतरीन कार्यों को गुमला में धरातल पर उतारा गया है।
पिछले दिनों जिले में हुए कतिपय कार्यों में रागी मिशन को नयी ऊंचाई देना, एनीमिया उन्मूलन, टीबी मुक्त जिला की दिशा में प्रयास, दिव्यांगता पहचान एवं दिव्यांग कल्याण के लिए किये गए कार्य, पुस्तकालय क्रांति, खेल बैंक, शिक्षा क्षेत्र में अवसंरचनात्मक विकास, बांस शिल्पकारों का प्रशिक्षण एवं संवर्धन, ताना भगत समुदाय का बहुआयामी योजनाओं से आच्छादन, जिले से लेकर पंचायतों तक खेलों को बढ़ावा, पंचायतों का डिजिटाइजेशन, महिला स्वयं सहायता समूहों को बहुद्देशीय कार्यों में लगाना, मत्स्य पालन को नए आयाम देना, कृषि क्षेत्र में नवाचारी उपायों को अपनाना आदि शामिल हैं।