Jharkhand : JSSC करेगा बंपर बहाली, 10 competitive exams का कैलेंडर जारी

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 2023 में आयोजित होने जानेवाली 10 competitive exams का कैलेंडर जारी कर दिया है।competitive exams की संभावित डेट्स तथा रिजल्ट जारी किये जाने की जानकारी कैलेंडर में दी गई है। 

Jharkhand : JSSC करेगा बंपर बहाली, 10 competitive exams का कैलेंडर जारी
  • बहाली के लिए जल्द निकलेंगे विज्ञापन

रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 2023 में आयोजित होने जानेवाली 10 competitive exams का कैलेंडर जारी कर दिया है।competitive exams की संभावित डेट्स तथा रिजल्ट जारी किये जाने की जानकारी कैलेंडर में दी गई है। 

यह भी पढे़ं:कॉलेजियम ने की पांच हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के ट्रांसफर-पोस्टिंग की सिफारिश
कैलेंडर में आनेवाली बहालियां भी शामिल हैं, जिनके लिए अगले दो माह में विज्ञापन जारी किया जायेगा। आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 सीबीटी मोड में जून के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जायेगी। अगस्त के द्वितीय सप्ताह में रिजल्ट जारी होगा।
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 भी सीबीटी मोड में जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित होंगी, जबकि सितंबर के पहले सप्ताह में परिणाम जारी होगा। इन दोनों competitive exams के लिए आयोग ने पहले ही विज्ञापन जारी कर दिया है, जो बहालियां आनी हैं उनमें से कई बहालियों का विज्ञापन पूर्व में भी जारी किया गया था, लेकिन नियोजन नीति में संशोधन कर वे सभी विज्ञापन रद्द कर दिए गए थे।
मई में निकलेगी बहाली, competitive exams का जारी होगा विज्ञापन
मई माह में कई पदों के लिए विज्ञापन जारी होगा। इसके तहत झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियाेगिता परीक्षा-2023 का विज्ञापन मई के दूसरे सप्ताह में जारी होगा। यह परीक्षा सीबीटी मोड में अगस्त प्रथम सप्ताह में संभावित है। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में इसका परिणाम जारी होगा। इसी तरह, झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियाेगिता परीक्षा-2023 का विज्ञापन भी मई के पहले सप्ताह में आयेगा।सितंबर पहले सप्ताह में परीक्षा होगी, जबकि नवंबर के दूसरे सप्ताह में परिणाम जारी हो सकता है। यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का विज्ञापन भी मई प्रथम सप्ताह में आना संभावित है। सितंबर अंतिम सप्ताह में परीक्षा आयोजित हो सकती है, जबकि नवंबर तीसरे सप्ताह में परिणाम प्रकाशित हो सकता है।

मई के दूसरे सप्ताह में ही उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 का विज्ञापन मई के दूसरे सप्ताह में जारी होगा। जुलाई से सितंबर के बीच शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा तथा नवंबर पहले सप्ताह में इसकी लिखित परीक्षा हो सकती है। दिसंबर तीसरे सप्ताह में इसका परिणाम संभावित है। इसी तरह, महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग) का विज्ञापन मई तीसरे सप्ताह में आयेगा। अगस्त दूसरे सप्ताह में परीक्षा हो सकती है। अक्टूबर पहले सप्ताह में परिणाम प्रकाशित हो सकता है। ये तीनों परीक्षायें ओएमआर शीट पर ली जायेगी। आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन मई अंतिम सप्ताह में राज्य में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न व्यवसायों में 737 प्रशिक्षण अधिकारियों (आईटीआई इंस्ट्रक्टर) नियुक्ति के लिए विज्ञापन मई के अंतिम सप्ताह में जारी होगा। अगस्त अंतिम सप्ताह में प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित हो सकती है तथा अक्टूबर तीसरे सप्ताह में परिणाम प्रकाशित हो सकता है। बता दें कि इस पद के लिए तीसरी बार विज्ञापन जारी होगा। पूर्व में दो बार यह नियुक्ति प्रक्रिया रद्द हो चुकी है।

जून में जारी होगा मैट्रिक व इंटर स्तरीय पदों के लिए विज्ञापन
मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए विज्ञापन जून माह के दूसरे सप्ताह में जारी होगा। अक्टूबर के पहले सप्ताह में इसकी परीक्षा तथा दिसंबर पहले सप्ताह में परिणाम संभावित है। इसी तरह इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिन्दी टंकण अर्हता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए विज्ञापन भी जून माह के पहले सप्ताह में आना संभावित है। अगस्त के अंतिम सप्ताह में परीक्षा तथा दिसंबर तीसरे सप्ताह में परिणाम संभावित है। ये दोनों परीक्षायें ओएमआर शीट पर ली जायेगी।