हेमंत सोरेन सरकार गिराने की साजिश मामला: होटल के CCTV से खुलासा, MLA और महाराष्ट्र के लीडरों के साथ हुई थी बैठक
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार गिराने की कथित साजिश और एमएलए की खरीद फरोख्त का सच अब खुलने लगा है। मामले की जांच के लिए दिल्ली गई टीम को सीसीटीवी फुटेज की जांच में कई एवीडेंस हैं।
रांची। झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार गिराने की कथित साजिश और एमएलए की खरीद फरोख्त का सच अब खुलने लगा है। मामले की जांच के लिए दिल्ली गई टीम को सीसीटीवी फुटेज की जांच में कई एवीडेंस हैं।
पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच में पाया है कि 15 जुलाई की शाम होटल में झारखंड के कांग्रेस एमएलए इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला यादव और निर्दलीय एमएलए अमित यादव की बैठक महाराष्ट्र के एक्स ऊर्जा मंत्री व बीजेपी चंद्रशेखर राव बावनकुले और चरण सिंह के साथ हुई थी। सीसीटीवी में महाराष्ट्र से पूरे मामले की मध्यस्थता करने वाला पूर्व एनएसजी कमांडो व चंद्रशेखर राव बावनकुले का भगीना जयकुमार बलखेड़े भी है। रांची से तीनों एमएलए के साथ गये अभिषेक कुमार दुबे, अमित सिंह और निवारण कुमार महतो भी फुटेज में दिख रहे हैं। झारखंड पुलिस ने पांच दिन पहले एक होटल में रेड कर अभिषेक, अमित और निवारण को अरेस्ट किया था।
पुलिस सोर्सेज रांची के खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में दिल्ली गई जांच टीम ने होटल से सोमवार को 15, 16 व 17 जुलाई के फुटेज की मांग की थी। वहीं होटल हैरियर से भी 15 जुलाई का फुटेज मांगा गया था। 15 जुलाई की देर शाम होटल में एक साथ एमएलए इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला, अमित यादव के अलावा महाराष्ट्र के चंद्रशेखर राव बावनकुले, चरण सिंह, जयकुमार बेलखेड़े व गिरफ्तार तीनों आरोपियों के बीच लगभग पंद्रह मिनट बैठक हुई थी। इसके बाद सभी लोग दो अलग-अलग एसयूवी से एक साथ निकलते भी फुटेज में दिख रहे हैं।
बड़े नेताओं के यहां गये थे एमएलए
पूर्व में इस मामले में पकड़े गये अभिषेक कुमार दुबे ने स्वीकारोक्ति बयान मे खुलासा भी किया था कि होटल विवंता से निकलने के बाद महाराष्ट्र के बीजेपी के लीडर तीनों एमएलए को पार्टी के बड़े नेताओं से मिलाने भी ले गये थे। लेकिन एक करोड़ की राशि एडवांस नहीं मिलने पर तीनों एमएलए नाराज होकर लौट गये थे। हालांकि तीनों विधायक खरीद फरोख्त की बात से लगातार इनकार कर रहे हैं।
पुलिस एमएलए को नोटिस देकर करेगी पूछताछ
होटल के सीसीटीवी फुटेज जब्त होने के बाद अब रांची पुलिस इस मामले में तीनों एमएलए को नोटिस जारी करेगी। रांची पुलिस की टीम दिल्ली से लौटने के बाद एमएलए को नोटिस देकर पक्ष लिया जायेगा। वहीं इस मामले में महाराष्ट्र बीजेपी लीडरों के साथ साथ होटल ली लैक से भागने वाले चार नेता व व्यवसायियों से भी पूछताछ की जायेगी। इसके लिए जल्द ही झारखंड पुलिस टीम महाराष्ट्र जायेगी।