धनबाद में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना पेसेंट का इलाज शीघ्र शुरु होगा, डीसी की तैयारियों की समीक्षा
कोयला राजधानी धनबाद में भी जल्द ही प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित का इलाज किया जायेगा। पीएमसीएच स्थित ब्लड सेंटर में कोरोना संक्रमित पेसेंट के लिए प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की जायेगी। इसकी तैयारी लास्ट फेज में है। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने प्लाजमा थेरेपी को लेकर शुक्रवार को अफसर और डॉक्टरों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
- धनबाद से रांची के रिम्स गई हुई टीम मंगलवार 22 सितंबर को ट्रेनिंग पूरा कर वापस लौटेगी
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में भी जल्द ही प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित का इलाज किया जायेगा। पीएमसीएच स्थित ब्लड सेंटर में कोरोना संक्रमित पेसेंट के लिए प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की जायेगी। इसकी तैयारी लास्ट फेज में है। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने प्लाजमा थेरेपी को लेकर शुक्रवार को अफसर और डॉक्टरों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। डीसी ने प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू करने के लिए एसओपी, टास्क फोर्स तथा डोनर का डाटाबेस तैयार करने के लिए दो दिन में पारदर्शी सिस्टम को डेवलप करने का निर्देश दिया।
प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू करने के लिए धनबाद से रांची के रिम्स ट्रेनिंग लेने गयी टीम मंगलवार, 22 सितंबर को लौट रही है। ड्रग लाइसेंस टीम द्वारा एनओसी तथा लाइसेंस जारीकरने के लिए स्थल का निरीक्षण भी किया गया है। डीसी ने बताया कि लाइसेंस प्राप्त होते ही पीएमसीएच स्थित ब्लड सेंटर में प्लाज्मा डोनेट की प्रक्रिया तथा कोरोना संक्रमित पेसेंट के लिए प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की शुरुआत की जायेगी। सभी सीएचसी में प्लाज्मा डोनर्स का ब्यौरा तैयार कर लिया जायेगा। प्लाज्मा को संरक्षित कर सभी नौ हॉस्पीटल के पास उसकी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करा दी जायेगी। इस कार्य के लिए डॉक्टरों एवं नर्सों को एपहेरेसिस मशीन से बॉडी से ब्लड की निकासी, ब्लड से सेल एवं प्लाज्मा को निकालना तथा उसे संक्रमित व्यक्ति के इलाज हेतु ट्रेनिंग दिया जायेगा।
बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार, पीएमसीएच प्रिसंसिपल डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ यूके ओझा, ब्लड बैंक के मेडिकल ऑफिसर डॉ एके सिंह, एचओडी पैथोलॉजी डॉ बीसी बनर्जी, एचओडी बायोकेमिस्ट्री डॉ सुनिल वर्मा, डीएमएफटी टीम लिडर नितिन कुमार, डीएमएफटी प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम सिंघल उपस्थित थे।