देवघर: चितरा में स्वर्ण मंदिर ज्वेलर्स एंड संस शॉप से 42 लाख की लूट
झारखंड के देवघर जिले के चितरा स्थित स्वर्ण मंदिर ज्वेलर्स एंड संस नामक ज्वेलरी शॉप से आर्म्स के बल पर क्रिमिनलों ने लाखों कैश सहित गोल्ड सिल्वर की ज्वेलरी लूट लिया है। इस संबंध में दुकान संचालक धर्मेंद्र गुप्ता कं कंपलेन पर चितरा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज किया गया है।
देवघर। झारखंड के देवघर जिले के चितरा स्थित स्वर्ण मंदिर ज्वेलर्स एंड संस नामक ज्वेलरी शॉप से आर्म्स के बल पर क्रिमिनलों ने लाखों कैश सहित गोल्ड सिल्वर की ज्वेलरी लूट लिया है। इस संबंध में दुकान संचालक धर्मेंद्र गुप्ता कं कंपलेन पर चितरा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान: दलित स्टूडेंट की मौत की घटना से आहत कांग्रेस MLA पानाचंद मेघवाल ने दिया इस्तीफा
धर्मेंद्र ने पुलिस को सोमवार को बताया कि रविवार रात लगभग 11: 30 बजे दुकान से सटे घर के एक कमरे में सोने चले गये। रात को लगभग डेढ़ बजे खपरैल छप्पर को तोड़कर एक व्यक्ति कमरे में प्रवेश कर गया । उसने दरवाजा खोल कर अपने आर्म्स से लैश साथियों को अंदर बुला लिया। उस वक्त वह और उसकी पत्नी कमरे में सोए हुए थे।पिस्टल की नौक पर की नोक पर क्रिमिनलों ने चाबी ले लिया।
दुकाकदार का कहना है कि चाकू और पिस्तौल का भय दिखाकर लुटेरों ने तिजोरी, अलमारी आदि सब कुछ खोलवा दिया। दुकान में कस्टमर्स का मरम्मत का रखा हुआ लगभग आठ लाख की ज्वेलरी, दुकान में बिक्री के लिए रखा हुआ सोने चांदी का पच्चीस लाख का की ज्वेलरी ले लिया। दुकान के गल्ले में रखा तीन लाख रुपये कैश भी लूट लिया।क्रिमिनलों उनकी वाइफ का पांच लाख की कीमती का ज्वेलरी भी ले लिया। वाइफ-हसबैंड के अंगूठी सोने का चेन आदि के साथ मोबाइल छीन लिया। लूटपाट के बाद पांचों क्रिमिनल भाग निकले।