देवघर त्रिकुट पहाड़ रोपवे हादसा: पन्नालाल को सीएम हेमंत सोरेन ने किया सम्मानित
बाबा नगरी देवघर स्थित त्रिकूट पर्वत पर रोपवे हादसे में लोगों की जान बचाने में दिन-रात लगने वाले रोपवे कर्मी पन्नालाल पंजीयारा को झारखंड गवर्नमेंट ने सम्मानित किया है। देवघर समाहरणालय में डीसी-एसपी ने बुधवार को राज्य सरकार की ओर से उन्हें एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।
रांची। बाबा नगरी देवघर स्थित त्रिकूट पर्वत पर रोपवे हादसे में लोगों की जान बचाने में दिन-रात लगने वाले रोपवे कर्मी पन्नालाल पंजीयारा को झारखंड गवर्नमेंट ने सम्मानित किया है। देवघर समाहरणालय में डीसी-एसपी ने बुधवार को राज्य सरकार की ओर से उन्हें एक लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए त्रिकूट पहाड़ हादसे में लोगों की जान बचाने में सराहनीय भूमिका निभाने वाले देवघर स्थित बलडीहा निवासी पान्न्न पंजियाय ऊर्फ पन्नालाल से बातचीत की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पन्नालाल को @DCDeoghar ने ₹1 लाख का चेक सौंपा। pic.twitter.com/f1DMOgvrac
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) April 13, 2022
वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने वीडियो कांफ्रेसिंग से पन्नालाल से बतीचीत की। सीएम ने पन्नालाल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पन्नालाल को केंद्र सरकार से भी सम्मानित करने के लिए आग्रह किया जायेगा।
ये हैं पन्नालाल पंजीयारा
देवघर के त्रिकूट रोपवे में वर्ष 2009 से पन्नालाल पंजीयारा कार्यरत हैं। रोपवे हादसे के बाद रेस्क्यू टीम के साथ ट्रॉली में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में पन्नालाल दिन-रात लगे रहे। एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर का रेस्क्यू शुरू होने से पहले पन्नालाल ने पूरी सजगता के साथ रस्सी और सेफ्टी बेल्ट के सहारे कुर्सी के जरिए दो ट्रॉली में 11 पर्यटकों को खुद रेस्क्यू कर सुरक्षित नीचे उतारे थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने पन्नालाल से की बात
देवघर समाहरणालय में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम हेमंत सोरेन ने पन्नालाल को ऑनलाइन सम्मानित किया। उनके कार्यों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के कारण ही झारखंड का नाम रोशन है। इस मौके पर देवघर डीसी और एसपी ने राज्य सरकार की ओर से एक लाख रुपये का चेक पन्नालाल को दिया। वहीं, त्रिकूट रोपवे हादसे में एयरफोर्स, इंडियन आर्मी, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, जिला प्रशासन की टीम के सदस्यों को भी सम्मानित करने की बात भी कही गयी।