धनबाद: MPL गेट पर बीजेपी व एमसीसी समर्थकों में हिंसक झड़प, कई जख्मी
निरसा पुलिस स्टेशन एरिया में एमपीएल मेन गेट पर मंगलवार को वर्चस्व को लेकर बीजेपी व मासस समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। इस दौरान जमकर लाठी-डंडो का प्रयोग हुआ। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। खून से लथपथ जमीन पर पड़े लोगों को पुलिस उठाकर हॉस्पीटल भिजवायी।
धनबाद। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया में एमपीएल मेन गेट पर मंगलवार को वर्चस्व को लेकर बीजेपी व मासस समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। इस दौरान जमकर लाठी-डंडो का प्रयोग हुआ। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। खून से लथपथ जमीन पर पड़े लोगों को पुलिस उठाकर हॉस्पीटल पहुंचायी।
बताया जाता है कि निर्धारित एक कार्यक्रम के तहत मासस कार्यकर्ता एमपीएल के मेन गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान बीजेपी समर्थक भी मौके पर पहुंच गये। दोनों गुट में किसी बात को लेकर बहस होने लगी। देखते ही देखते गाली-गलौज व हाथापाई में बदल गया। इलका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। लोग एक दूसरे पर डंडा व लाठियां बरसाने लगे। मौके पर खड़ी बाइक समेत अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की जाने लगी। मारपीट में कई लोग बुरी तरह घायल होकर वहीं जमीन पर गिर गये। बॉडी से से खून पानी की तरह बह रहा था। लेकिन उन्हें बचाने वाला कोई नही था। अफरातफरी में लोग अपनी-अपनी जान बचा कर मौके से भाग रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही निरसा एसडीपीओ विजय कुमार,निरसा सीओ एमएन मंसूरी व निरसा पुलिस स्नेटेशन की पुलिस मौके पर पहुंची। लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर-बितर कराया गया। मौके पर पुलिस बल की तनैती कर दी गयी। पुलिस ने मौके पर घायल अवस्था मे गिरे लोगों को उठा कर हॉस्पीटल पहुंचाया। मौके पर पहुंचे एक्स एमएलए अरूप चटर्जी ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस एमपीएल गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से उपद्रवियों को चिन्हित की है। गया है.