धनबाद: बीसीसीएल महुदा की बंद लौहपट्टी कोलियरी में इलिगल माइनिंग के दौरान हादसा, दो की मौत
बीसीसीएल की बंद लौहपट्टी कोलियरी में इलिगल कोल माइनिंग के दौरान मंगलवार को हुई हादसे में एक लड़की और एक लड़के की मौत हो गई।हादसे के बाद अफरातफरी मच गयी। बीसीसीएल व पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। इलिगल माइनिंग स्थल के महुाने को जेसीबी चलवाकर बंद कराया गया।
धनबाद। बीसीसीएल की बंद लौहपट्टी कोलियरी में इलिगल कोल माइनिंग के दौरान मंगलवार को हुई हादसे में एक लड़की और एक लड़के की मौत हो गई।हादसे के बाद अफरातफरी मच गयी। बीसीसीएल व पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। इलिगल माइनिंग स्थल के महुाने को जेसीबी चलवाकर बंद कराया गया।
धनबाद: धैया ठाकुरकुल्ही में तीन घरों में चोरी, काजू-किशमिश खाकर तिजोरी से 25 लाख का माल ले गये चोर
बीसीसीएल के लोहापट्टी कोलियरी की बंद पड़ी चार नम्बर इंक्लाइन के समीप बने इलिगल माइनिंग स्थल में लगभग दस बजे अचानक चाल धंसने से दो लोग दब गये। मरने वालों की पहचान जामडीहा निवासी प्रयाग महतो के पुत्र बिनोद महतो उर्फ़ बारूद (27) तथा जामडीहा निवासी स्वर्गीय नागेश्वर लाला की पुत्री रोशनी कुमारी (13) के रुप में हुई है।घटना के बाद लोकल लोगो ने बीसीसीएल से जेसीबी मशीन से मलवा हटाना शुरु किया। थोड़ा मलवा हटाने के बाद एक-एक कर दोनों घायलो को मिट्टी हटाकर निकाला गया। परिजन इलाज के लिए बोकारो जेनरल हॉस्पिटल ले जा रहे थे। रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। बीजीएच ले जाने पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोकल लोगों की भीड़ जुट गयी।महुदा पुलिस भी सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को मिट्टी से निकालने के बाद पुलिस ने इलिगल माइनिंग स्थल के मुहाने को बंद करवा दिया है। बताया जाता है कि बंगला भट्ठा ईंट बनाने वाले लोग यहां से इलिगल माइनिंग करते हैं। इलिगल माइनिंग से कोयला निकाल कर ईंट पकाने का कार्य करते हैं। वहीं आसपास के लोग खाना बनाने के लिए भी उक्त स्थल से इलिगल माइनिंग कर कोयला ले जाते हैं।
लोकल लोगों की तत्परता के बाद भी नहीं बची दोनों की जान
हादसे के तुंरत बाद बचाव एवं राहत कार्य चलाया गया। कोयले के नीचे दबे दोनों को निकाला गया। इलाज के लिए परिजन दोनों बीजीएच ले जा रहे थे। रास्ते में ही मौत हो गई।