धनबाद: झरिया में दिनदहाड़े गैंगवार! छपरा के वांछित अपराधी प्रेम यादव की सिर में गोली मारकर हत्या
झारखंड के धनबाद जिले के झरिया में दिनदहाड़े वांछित अपराधी प्रेम यादव की गोली मारकर हत्या। तीन अपराधियों ने नज़दीक से सिर में मारी गोली। पुलिस का दावा—गैंगवार की आशंका, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। छपरा हत्याकांड का आरोपी था मृतक।
- छपरा हत्याकांड का आरोपी था मृतक
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद जिले के झरिया में मंगलवार दोपहर रत्नजी पेट्रोल पंप के पास उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने एक युवक के सिर में नज़दीक से गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान प्रेम यादव, पिता सुनील राय, निवासी फुलवरिया (थाना मकेर, जिला सारण—छपरा, बिहार) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: धनबाद: भौंरा में कोयला तस्करी गैंगवार में बम-विस्फोट व फायरिंग
कैसे हुई वारदात?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक सड़क किनारे चल रहा था, तभी अचानक तीन अपराधी बाइक पर आए और बेहद नज़दीक से उसके सिर में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये। गोलियों की आवाज़ सुनते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी। झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले गई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
वारदात की गंभीरता देखते हुए झरिया, पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम तथा लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, जिसमें हमलावरों की गतिविधियाँ कैद बतायी जा रही हैं। मौके से पुलिस ने युवक का मोबाइल, चप्पल और एक खोखा बरामद किया है।
छपरा जिले मे हुई हत्या के मामले का आरोपी था मृतक, लगभग एक महीने से झरिया में छिपकर रह रहा था
जिला पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि झरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान प्रेम यादव (पिता – सुनील राय) सा0 फुलवरिया, थाना मकेर, जिला सारण (छपरा) बिहार निवासी के रूप में हुई है। अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर प्रेम यादव की हत्या को अंजाम दिया गया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची झरिया पुलिस ने प्रेम को अचेत अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई जहाँ इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक खुद हत्या के मामले में वांछित था
पुलिस की प्रारंभिक जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रेम यादव छपरा जिले के भेल्दी थाना कांड संख्या 258/2025 में एक अन्य अपराधी राहुल पांडेय की हत्या के मामले में वांछित था। प्रेम यादव लगभग एक महीने से झरिया में छिपकर रह रहा था, ताकि पुलिस की गिरफ्त से बच सके।
प्रथम दृष्टया गैंगवार में हुए वारदात की आशंका
अग्रतर जांच में पुलिस को ऐसे संकेत मिले हैं कि यह हत्या गैंगवार का परिणाम हो सकती है। चूंकि मृतक स्वयं एक गंभीर आपराधिक मामले में आरोपी था, इसलिए संभव है कि पुरानी रंजिश की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया हो। झरिया पुलिस ने कांड दर्ज कर अनुसंधान तेज कर दिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई जारी है।
पुलिस का बयान
एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि: सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद है। अपराधियों की पहचान जल्द की जायेगी। यह वारदात आपसी गैंगवार का परिणाम हो सकती है
झरिया विधायक रागिनी सिंह ने की निंदा
घटना को लेकर झरिया की विधायक रागिनी सिंह ने कठोर शब्दों में निंदा की है और कहा कि “ऐसी घटनाएँ क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।”






