धनबाद: पुटकी में हाईवा के नीचे आया 11 वीं का स्टूडेंट, सकुशल बाहर निकला
पुटकी-भागा लिंक रोड पर गुरुवार को साइकिल सवार स्टूडेंट हाइवा की चपेट में आकर सकुशल बच गया। स्टूडेंट हाइवा के नीचे चला गया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। जाको राखे साइयां मार सके न कोई वाली कहावत चरितार्थत हुई।
धनबाद। पुटकी-भागा लिंक रोड पर गुरुवार को साइकिल सवार स्टूडेंट हाइवा की चपेट में आकर सकुशल बच गया। स्टूडेंट हाइवा के नीचे चला गया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। जाको राखे साइयां मार सके न कोई वाली कहावत चरितार्थत हुई।
क्या है मामला
केंदुआडीह बस्ती के रसराज महतो का 18 वर्षीय पुत्र 11 वीं का स्टूडेंट सचिन साइकिल से कोचिंग क्लास करने पुटकी आ रहा था। भागाबान्ध से पुटकी की ओर आ रहे हाइवा की चपेट में आकर केंदुआडीह सचिन का बायां पैर उसके चक्के के नीचे आ गया। तभी हाइवा उसे टक्कर मारते हुए बगल की नाली में फंस गया। सचिन के बाएं पैर पर फंस गया।
ड्राइवर मौके पर ही हाइवा छोड़कर भाग निकला। घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जेसीबी की मदद से हाइवा को खींचकर स्टूडेंट को सकुशल बाहर निकाला। उसे तत्काल एक लोकल नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे सुरक्षित बताया है। एहतियात के तौर पर डॉक्टर ने उसे क्रेप बैंडेज बांध एक्सरे जांच की सलाह दी है।