धनबाद: बैंक मोड़ की सात दुकानें सील,लॉकडाउन उल्लंघन का FIR दर्ज
डीसी उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एसडीएम राज महेश्वरम में गुरुवार बैंक मोड़ एरिया में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले सात दुकानों को सील किया गया।
- रोड पर अनाधिकृत रुप से पार्क किए गये वाहनों को किया जब्त
धनबाद। डीसी उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एसडीएम राज महेश्वरम में गुरुवार बैंक मोड़ एरिया में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले सात दुकानों को सील किया गया। श्रीराम प्लाजा के सामने रोड पर अनाधिकृत रूप से पार्क किये गये दर्जनों वाहनों को जब्त किया गया।
औचक निरीक्षण में डीएसपी (लॉ एंड आॉर्डर) मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर सह बैंक मोड़ ओसी वीर कुमार, डीएमसी के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीश भी उपस्थित थे।
एसडीएम ने बताया कि जिला प्रशासन को लॉकडाउन उल्लंघन मामले की शिकायतें मिल रही थी। इसी के आलोक में आज दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। सात दुकानों के विरुद्ध लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कर अगले आदेश तक के लिए सील किया गया।उन्होंने बताया कि इस क्रम में सड़क किनारे भारी संख्या में अनाधिकृत रूप से वाहन पार्किंग करते पाया गया। अनाधिकृत रूप से पार्क वाहनों को जब्त किया गया है।