धनबाद: जिले में आठ मई को 172 कोरोना पॉजिटिव मिले,187 स्वस्थ हुए,11 की मौत

कोयला राजधानी धनबाद में शनिवार आठ मई को 172 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना संक्रमित 187 स्वस्थ हुए हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 11 लोगों की मौत हो गयी है। 

धनबाद: जिले में आठ मई को 172 कोरोना पॉजिटिव मिले,187 स्वस्थ हुए,11 की मौत

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में शनिवार आठ मई को 172 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना संक्रमित 187 स्वस्थ हुए हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 11 लोगों की मौत हो गयी है। 

जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 13,118 हो गयी है। इनमें से 11,231 ठीक हो चुके हैं। अब तक 308 लोगों की मौत हुई है। अभी 1579 एक्टिव केस हैं। 


918 रेल यात्रियों की जांच में 15 मिले पॉजिटिव,205 बस यात्रियों की जांच में दो पॉजिटिव
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में ट्रू-नाट व आरटी पीसीआर से कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 918 यात्रियों की जांच के क्रम में 15 पॉजिटिव मिले।बस स्टैंड पर 205 यात्रियों की जांच की गई जिसमें जो यात्री पॉजिटिव मिले।
कोरोना को हराकर 187 डिस्चार्ज

आज कोरोनावायरस को हराकर 187 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती 126 तथा होम आइसोलेशन में 61 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है और सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। डीसी ने बताया कि अस्पताल से सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। साथ ही होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।
उड़न दस्ता रिपोर्ट के लिए एसडीओ नोडल अफसर
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने फ्लाइंग स्क्वॉड रिपोर्ट तथा मेडिकल कंज्यूमेबल्स अवेलेबिलिटी रिपोर्ट (चिकित्सा उपभोग्य उपलब्धता रिपोर्ट) के लिए नोडल अफसरों  को नामित किया है।फ्लाइंग स्क्वॉड रिपोर्ट के लिए एसडीएम सुरेंद्र कुमार तथा मेडिकल कंज्यूमेबल्स अवेलेबिलिटी रिपोर्ट के लिए गौतम कुमार डीपीएम को नोडल पदाधिकारी नामित किया है।इस संबंध में डीसी ने कहा कि विशेष कार्य पदाधिकारी, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड, रांची के निर्देश पर उपरोक्त पदाधिकारियों को नामित किया है।

एसएएम एयर को समय पर रिफिलिंग करने का निर्देश

एक अन्य आदेश में डीसी ने गोधर के एसएएम एयर प्रोडक्शन इक्विपमेंट के प्रबंधक इंद्रजीत एवं कुलजीत को समय पर खाली सिलेंडर में ऑक्सीजन रिफिलिंग करने का निर्देश दिया है। डीसी ने कहा कि प्राप्त सूचना के अनुसार उपरोक्त कंपनी द्वारा तय समय सीमा में खाली सिलेंडरों की रीफिलिंग नहीं की जा रही है। इसलिए कंपनी के दोनों प्रबंधकों को अविलंब तथा तय समय सीमा में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर की रीफिलिंग करने का निर्देश दिया है।
मास्क चेकिंग अभियान में 69 ड्राइवर से वसूला 34 हजार जुर्माना

ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में आज कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु पुटकी, सरायढेला, बैंक मोड़, झरिया, सिंदरी, बलियापुर, कतरास, बाघमारा, महुदा, सहित सभी थाना क्षेत्रों में सघन मास्क चेकिंग तथा जागरूकता अभियान चलाया गया। डीएसपी ने बताया कि अभियान में सैंकड़ों वाहनों की जांच की गई। बिना मास्क के 69 तथा मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं में लोगों पर कार्रवाई की गई और उनसे 34 हजार 450 रुपए जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा वैश्विक माहमारी कोविड-19 की दूसरी लहर में लोगों को राज्य सरकार व जिला प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए ऐसा अभियान निरंतर चलाया जायेगा।