धनबाद: MPL जाने वाली रेलवे ट्रैक के नीचे 20 फीट जमीन धंसी, हावड़ा ग्रैंड कार्ड रेल लाइन पर मंडराया खतरा
निरसा के थापरनागर में एमपीएल से कोयला ढुलाई वाली रेल लाइन के नीचे 20 फीट दायरे में ट्रैक के नीचे की मिट्टी धंस गयी। लगभग 50 मीटर के दायरे में जमीन पर दरारें आ गईं हैं।
धनबाद। निरसा के थापरनागर में एमपीएल से कोयला ढुलाई वाली रेल लाइन के नीचे 20 फीट दायरे में ट्रैक के नीचे की मिट्टी धंस गयी। लगभग 50 मीटर के दायरे में जमीन पर दरारें आ गईं हैं।
यह भी पढ़ें:झारखंड: बाबूलाल, सरयू राय व निशिकांत का ट्वीट, राजीव कुमार प्रकरण में अमित अग्रवाल को ED का समन
MPL के लिए रैक से कोयला की आपूर्ति रोक दी गई है। DVC और टाटा की संयुक्त उपक्रम मैथन पावर लिमिटेड तक रेलवे के रैक से कोयला की आपूर्ति करने के लिए बिछाई गई रेलवे ट्रैक के बीचों बीच 20 फीट के दायरे में धसान होने से मिट्टी धंस गई। भू धसान से लगभग 50 मीटर के दायरे में धरती पर दरारें पड़ गई हैं।घटनास्थल से गया हावड़ा ग्रैंड कार्ड रेल लाइन की दूरी मात्र 38 मीटर की है।
जहां रेल लाइन के नीचे मिट्टी धंसी है उसके पास में ही श्यामपुर बस्ती है। यहां भू-धंसान से लोग डरे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल16 अगस्त को श्यामपुर बस्ती से थापरनगर रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर लगभग डेढ़ सौ फीट के दायरे में दरारें पड़ गईं थीं। मेन रोड लगभग तीन फीट नीचे धंस गया था। 27 अगस्त 2021 को एमपीएल की रेलवे लाइन एवं आसपास के लगभग 100 फीट के दायरे में जमीन धंसने की घटना घटी थी।