झारखंड के राजनेताओं व ब्यरोक्रैट्स के करीबी प्रेम प्रकाश से जुड़े 17 ठिकानों पर ED का रेड, दो एके-47 व 60 कारतूस मिले
झारखंड में सत्ता के दलाल कहे जाने वाले राजनेताओं व ब्यूरोक्रैट्स के करीबी प्रेम प्रकाश (पीपी) से जुड़े 17 ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है। झारखंड, बिहार, दिल्ली व तमिलनाडु के ठिकानों पर रेड की बात कही जा रही है। ईडी को हरमू स्थित शैलोदय प्रेम प्रकाश के आवास के अलमीरा से दो एके-47 व 60 कारतूस मिले हैं। पीपी के घर से बरामद दोनो एके 47 रांची जिला बल के पुलिस जवानों का है।
- एके 47 रांची जिला बल के पुलिसकर्मी की
रांची। झारखंड में सत्ता के दलाल कहे जाने वाले राजनेताओं व ब्यूरोक्रैट्स के करीबी प्रेम प्रकाश (पीपी) से जुड़े 17 ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है। झारखंड, बिहार, दिल्ली व तमिलनाडु के ठिकानों पर रेड की बात कही जा रही है। ईडी को हरमू स्थित शैलोदय प्रेम प्रकाश के आवास के अलमीरा से दो एके-47 व 60 कारतूस मिले हैं। पीपी के घर से बरामद दोनो एके 47 रांची जिला बल के पुलिस जवानों का है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: MPL जाने वाली रेलवे ट्रैक के नीचे 20 फीट जमीन धंसी, हावड़ा ग्रैंड कार्ड रेल लाइन पर मंडराया खतरा
झारखंड के मुख्यमंत्री जी और उनके पारिवारिक मित्र अमित अग्रवाल जी के सहयोगी झारखंड के दलालों के सरग़ना प्रेम प्रकाश जी के यहाँ सूत्रों के अनुसार AK 47 बरामद @dir_ed ने किया है,यानि वह आतंकवादी व नक्सलियों का सरग़ना है @NIA_India को जॉंच अपने हाथों में लेना चाहिए
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 24, 2022
इलिगल माइनिंग और मनरेगा घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान में आया प्रेम प्रकाश का नाम
ईडी को इलिगल माइनिंग और मनरेगा घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के क्रम में प्रेम प्रकाश का नाम सामने आया था। इसके बाद ईडी ने कई दिनों तक प्रेम प्रकाश से पूछताछ भी की थी। ईडी की टीम ने 25 मई को भी पीपी से जुड़े लगभग दर्जन भर ठिकानों पर रेड किया था। उस दौरान रेड में पीपी के घर से ईडी को विदेशी नस्ल का कछुआ और करोड़ों के लेनदेन संबंधित दस्तावेज भी हाथ लगे थे ।ईडी की रेड जिस बिल्डिंग में ईडी की टीम छापेमारी कर रही है वो यूके झा नाम के शख्स की है। इसमें प्रेम प्रकाश रेंट पर रहते हैं। ईडी बुधवार की अरगोड़ा चौक के पास वसुंधरा अपार्टमेंट के आठवें फ्लोर पर प्रेम प्रकाश के ऑफिस व ईडी प्रेम के अशोक नगर स्थित बंद पड़े ऑफिस में में भी रेड कर रही है। ओल्ड एजी कॉलोनी स्थित हॉली एंजल स्कूल भी ईडी की रडार पर है। इडी की रेड दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है। ईडी हॉली एंजल स्कूल भी पहुंची है।
पुलिस जवानों की हैं AK-47, विभागीय कार्रवाई होगी
प्रेम प्रकाश के घर से बरामद AK-47 रायफल कांची जिला पुलिस की है.अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार का दावा है कि दोनों बरामद दो एके-47 और 60 कारतूस जिला पुलिस के जवानों की है। जवानों के खिलाफ जो भी विभागीय कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि उन्हें दो एके 47 मिलने की सूचना मिली थी इसलिए वह जांच करने आए थे। प्रेम प्रकाश के कई करीबी CA के घर भी रेड ईडी की टीम रांची में एक बड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट जे. जयपुरियार के रांची के मोरहाबादी व अशोक नगर स्थित ठिकानों पर भी रेड कररही है। बताया जा रहा है कि जे. जयपुरियार का प्रेम प्रकाश ही नहीं, कई बड़े राजनेताओं व ब्यरोक्रैट्स से घनिष्ठ व्यवसायिक संबंध हैं। CA एमके झा, यस एंड कंपनी की चार्टर्ड अकाउंटेंट अनीता कुमारी के घर भी ईडी सर्च कर रही है। लालपुर के जतिन चंद्रा रोड स्थित सिंह अपार्टमेंट में अनीता कुमारी का 1-A नंबर में फ्लैट है। प्रेम प्रकाश के बिहार के सासाराम में बैंक कालोनी के गोरक्षणी मुहल्ला स्थित आवास में भी सुबह से ही ईडी की रेड चल रही है।
अंडा सप्लाई करने वाले से पावर ब्रोकर बना प्रेम प्रकाश
झारखंड में कभी मिड डे मील में अंडा सप्लाई का काम करने वाला प्रेम प्रकाश आठ साल में स्टेट की सत्ता का पावर ब्रोकर बन गया। IAS-IPS अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर कई कंट्रेक्ट को मैनेज करने में प्रेम प्रकाश का बड़ा रोल रहा है। आठ साल पहले 2015-16 में राज्य सरकार द्वारा रेडी टु ईट फूड की व्यवस्था की गई। इसी मिड डे मील में अंडा सप्लाई का काम प्रेम प्रकाश को मिला था। इसके रास्ते पीपी धीरे-धीरे अपनी पैठ बनाता चला गया। बरियातू पुलिस स्टेशन के पीछे एक अपार्टमेंट के पेंट हाउस में आयोजित उनकी पार्टी में सत्ता के लीडर व ब्यूरोक्रैट्स शामिल होते थे। प्रेम प्रकाश मूलत:बिहार के सासाराम का रहने वाला है।
इलिगल माइनिंग के केस में कार्रवाई बताया जाता है कि ईडी रेड अवैध माइनिंग को लेकर की जा रही है। इस मामले में एजेंसी ने पहले ही कई जिलों के DMO को बुलाकर पूछताछ की है। CM हमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसााद उर्फ पिंटू व विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से भी पूछताछ की है। CM के विधायक प्रतिनिधि फिलहाल ED की रिमांड पर हैं। ईडी सीएम के प्रेस एडवाइजर से दो बार बुलाकर पूछताछ की जा चुकी है।पूर्व में मिले इनपुट के आधार पर ईडी ने उनके चल अचल संपत्ति को भी खंगाला था। प्रेम प्रकाश पर राजनेताओं व ब्यूरोक्रैट्स की मिलीभगत से ट्रांसफर पोस्टिंग कराने से लेकर कंट्रेक्ट दिलाने तक में भूमिका पर भी ईडी ने जांच की है।
आइएएस अफसर पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद आया था प्रेम प्रकाश का नाम
खूंटी के बहुचर्चित मनरेगा घोटाले में ईडी ने मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के दौरान आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार को अरेस्ट किया था। इसके बाद राज्य सरकार ने पूजा सिंघल को सस्पेंड कर दिया था। आईएएस अफसर पूजा सिंघल और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार से रिमांड पर पूछताछ के दौरान है ईडी को प्रेम प्रकाश के बारे में जानकारी मिली थी। ईडी को जानकारी मिली कि प्रेम प्रकाश सत्ता के करीब रहता है और बिचौलिए का काम करता है। इसके बाद है ईडी ने प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर रेड की थी।
झारखंड में दलालों के सरग़ना प्रेम प्रकाश जी के 20 ठिकानों पर @dir_ed की छापेमारी,काफ़ी सरकारी लेन देन की जानकारी । मैंने कहा है कि अगस्त नहीं पार होगा
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 24, 2022
बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए कहा- "मैंने कहा है कि अगस्त नहीं पार होगा" झारखंड में दलालों के सरग़ना प्रेम प्रकाश जी के 20 ठिकानों पर @dir_ed की छापेमारी,काफ़ी सरकारी लेन देन की जानकारी । मैंने कहा है कि अगस्त नहीं पार होगा।