झारखंड: बाबूलाल, सरयू राय व निशिकांत का ट्वीट, राजीव कुमार प्रकरण में अमित अग्रवाल को ED का समन  

झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार मामले की जांच कर रही ईडी ने कोलकाता के साल्टलेक निवासी बिजनसमैन अमित अग्रवाल को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया है। अमित अग्रवाल की कंपलेन पर ही कोलकाता पुलिस ने 50 लाख लेते एडवोकेट राजीव कुमार को अरेस्ट कराया था।इस मामले पर एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी, एक्स मिनिस्टर सरयू व बीजेपी एमपी डॉ निशिकांत दूबे ने अलग-अलग ट्वीट किया है। 

झारखंड: बाबूलाल, सरयू राय व निशिकांत का ट्वीट, राजीव कुमार प्रकरण में अमित अग्रवाल को ED का समन  

रांची। झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार मामले की जांच कर रही ईडी ने कोलकाता के साल्टलेक निवासी बिजनसमैन अमित अग्रवाल को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया है। अमित अग्रवाल की कंपलेन पर ही कोलकाता पुलिस ने 50 लाख लेते एडवोकेट राजीव कुमार को अरेस्ट कराया था।इस मामले पर एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी, एक्स मिनिस्टर सरयू व बीजेपी एमपी डॉ निशिकांत दूबे ने अलग-अलग ट्वीट किया है। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, झारखंड महाघोटाले की जाँच अब क्लाईमेक्स पर पंहुचने के क़रीब दिख रहा है।


साहिबगंज के सुपर सीएम कहे जाने वाले आपके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जेल गये, आप चुप रहे। प्रेम, पिंटू, विशाल तक जाँच की आँच पहुँची। कई छापे पड़े।फिर भी आप चुप रहे।१/२

— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 23, 2022

यह भी पढ़ें:झारखंड: सम्राट गैंग का सरगना जयनाथ साहू ने कोर्ट में किया सरेंडर,20 वर्षों से खाक छान रही थी पुलिस  
बाबूलाल मरांडी कसा तंज कसा

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अमित अग्रवाल को समन करना महाघोटाले का क्लाइमेक्स है।मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जेल गए। कई लोगों तक जांच की आंच पहुंची। कई छापे पड़े, लेकिन आप चुप रहे हैं। अब सत्ता एवं ब्यूरोक्रैट्स में सबसे चर्चित नाम अमित अग्रवाल को ईडी ने बुलाया है। उन्होंने कहा कि सीएम को अब चुप्पी तोड़ना चाहिए और बताना चाहिए कि यह कौन हैं और इनका पार्टी से लेकर शासन-प्रशासन से कैसा व्यवसायिक नाता है।

#ED ने अमित अग्रवाल को हाज़िर होने के लिए कल से चार दिन का समय दिया है. क्या राजीव कुमार पर FIR लिखने के पहले इन्होंने संबंधित थानेदार को एक बैग सौंपा था,जिसमें भारी रक़म थी,संभवतः 1cr या इससे भी अधिक? क्या लेनदेन के पूर्व राजीव कुमार पकड़कर थाना लाए गए थे? सच तो थानेदार बताएगा !

— Saryu Roy (@roysaryu) August 23, 2022

एमएलए सरयू राय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ED ने कोलकाता के व्यवसाई अमित अग्रवाल को पूछताछ के लिए समन भेज दिया। अमित अग्रवाल ने ही ए़वोकेट राजीव कुमार को 50 लाख रु दिया था। इस गिरोह के कई अन्य शीघ्र ही ईडी की गिरफ्त में आयेंगे। 
अगस्त पार नहीं होगा

बीजेपी के गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट में लिका है कि अगस्त पार नहीं होगा। जिस अमित अग्रवाल के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने मेरे एवम मेरे परिवार के ऊपर 36 केस किया। मानहानि का केस अलग। ईडी ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया। इनकम टैक्स का छापा पहले ही पड़ चुका है, उगलिए झारखंड को लूटने की कहानी।
झारखंड के दो दिग्गज राजनेताओं के ट्वीट के बाद राज्य के राजनीतिक गलियारे में फिर से सरगर्मी बढ़ गई है। एमपी निशिकांत का ट्वीट वार लगातार जारी है।राजनीति के जानकार इस ट्वीट वार का मतलब ढूंढ रहे हैं।

एडवोकेट राजीव कुमार से ईडी की पूछताछ जारी
एडवोकेट राजीव कुमार ईडी रिमांड पर हैं।  ईडी ने राजीव कुमार से मंगलवार को दिन भर पूछताछ की। शेल कंपनियों व इलिगल माइनिंग से जुड़ी पीआईएल करने वाले के एडवोकेटराजीव कुमार से ईडी ने पूछा कि वह बिजनसमैन अमित अग्रवाल के संपर्क में कैसे आए। कब-कब उनकी बात या मुलाकात अमित अग्रवाल से हुई। ईडी यह भी पड़ताल कर रही है कि याचिका दायर करने के बाद से राजीव कुमार कब-कब कोलकाता गये थे। ईडी ने राजीव कुमार से यह भी पूछा कि उनके लिए एयर टिकट और होटल की बुकिंग किसने करायी थी। पूछताछ में आए तथ्यों के आधार पर ईडी इस मामले में संबंधित अमित अग्रवाल को ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है। 
फोन टेपिंग का मामला आया सामने !
ईडी सोर्सेज के अनुसार राजीव कुमार ने पूछताछ में बताया है कि उन्हें साजिश के तहत ट्रैप कर फंसाया गया। फोन टेपिंग की बात भी सामने आयी है। ईडी ने 31 जुलाई का पूरा घटनाक्रम राजीव कुमार से जाना है। हालांकि ईडी को राजीव ने क्या बताया, इस बात की डिटेल जानकारी नहीं मिल पायी है।

उल्लेखनीय है कोलकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल ने पीआइएल मैनेज करने नाम पैसे मांगने का आरोप एडवोकेट राजीव कुमार पर लगाया था। कोलकाता पुलिस ने 31 जुलाई को राजीव कुमार को एक मॉल में 50 लाख कैश लेते  ट्रैप किया था। अमित अग्रवाल की कंपलेन पर राजीव कुमार के विरुद्ध कोलकाता के हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में 31 जुलाई को एफआइआर दर्ज की गई थी। एफआइआर दर्ज कर पुलिस राजीव कुमार को कोर्ट में पेशी थी। इसके बाद उन्हें रिमांड पर लेकर 14 दिनों तक बंगाल पुलिस की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने पूछताछ की थी। बंगाल सीआइडी की टीम राजीव कुमार के रांची स्थित घर व ऑफिस की भी तलाशी ली थी। 
राजीव व शिवशंकर बने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी 

ईडी ने बंगाल में दर्ज केस के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। इसके आधार पर ही राजीव कुमार व हाईकोर्ट में शेल कंपनियों व इलिगल माइनिंग की सीबीआई जांच की मांग करने वाले याचिकाकर्ता शिवशंकर शर्मा को मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाया गया है। मामले में शिवशंकर शर्मा से भी ईडी पूछताछ करेगी। 
राजीव कुमार की संपत्ति के स्रोत ईडी भी खंगालेगी
राजीव कुमार को ईडी की जांच में भी अपनी संपत्तियों का हिसाब देना होगा। ईडी भी मनी लांड्रिंग की जांच में इन संपत्तियों की खरीद के स्रोत का पता लगायेगी। 
अमित अग्रवाल पर कसेगा ईडी का शिकंजा

ईडी अब राजीव कुमार के सहारे बिजनसमैन अमित अग्रवाल पर शिकंजा कसेगी। इलिगल माइनिंग, मनरेगा घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से भी पूछताछ की थी। रवि केजरीवाल ने भी अमित अग्रवाल के बारे में ईडी को बहुत जानकारियां दी थी। रवि केजरीवाल ने कुछ शेलकंपनियों के बारे में भी जानकारी दी थी । कहा था कि कई कंपनियां अमित अग्रवाल से संबंधित हैं। आरोप है कि उन शेल कंपनियों के माध्यम से अमित अग्रवाल झारखंड के बड़े राजनेताओं व ब्यरोक्रेट्स के ब्लैक मनी को सफेद करता था। 
अमित अग्रवाल ने कोलकाता के हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में 31 जुलाई को लिखित शिकायत की थी कि उनके विरुद्ध शेल कंपनियों में राजनेताओं व ब्यूरोक्रैट्स के मनी के निवेश से संबंधित एक जनहित याचिका मैनेज करने के नाम पर ही राजीव कुमार ने एक करोड़ रुपये की मांग की थी।बाद में उक्त जनहित याचिका से अमित अग्रवाल का नाम निकल गया था। पहली किस्त में 50 लाख रुपये देना था, जिसे लेने के लिए राजीव कुमार कोलकाता पहुंचे थे। अमित अग्रवाल ने बंगाल पुलिस के साथ मिलकर एक उनकी गिरफ्तारी करवाई।

अमित ने पुलिस कंपलेन के लिए दिये गये अपने आवेदन में अपनी अरोड़ा स्टूडियो लिमिटेड का भी उल्लेख किया है। णित संबंधित कंपनी के डायरेक्टर हैं। उस कंपनी को शेल कंपनी बताया गया है। अब उस कंपनी के सालाना टर्नओवर व कामकाज के बारे में भी ईडी जानकारी लेगी। ईडी को कुछ अन्य शेल कंपनियों के बारे में भी जानकारी मिली है, जिसकी छानबीन जारी है।