धनबाद: सरायढेला में बिल्डर के घर से 25 लाख की चोरी, ऑफिस में ही सो गये थे बिल्डर
सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया एक बिल्डर के आवास तथा हीरापुर इलाके में बाजा बत्ती का काम करनेवाले दो लोगों के घरों से कैश समेत लाखों की संपत्ति चोरी चली गयी है। बिल्डर अमिश शर्मा के घर से 20-25 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी हुई है।
धनबाद। सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया एक बिल्डर के आवास तथा हीरापुर इलाके में बाजा बत्ती का काम करनेवाले दो लोगों के घरों से कैश समेत लाखों की संपत्ति चोरी चली गयी है। बिल्डर अमिश शर्मा के घर से 20-25 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी हुई है।
मोकामा गये थे बिल्डर के परिजन
बिल्डर अमिश शर्मा एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने परिजनों के साथ 26 फरवरी को बिहार के मोकामा गये थे। फैमिली के लोग मोकामा में ही रुक गये। मिश धनबाद लौट गये थे। कुछ वर्ष पहले उन्हें हार्ट अटैक आने पर डॉक्टर ने अकेले रहने से मना किया था। इसलिए वह अपने घर को बंद ऑफिस में सो रहे थे, यहां एक गार्ड भी रहता था। चोरों का दल शनिवार की रात घर का मेन गेट तोड़कर बेडरूम में घुस गये। बेडरूम में रखी अलमारी का लॉक तोड़ा, दीवान खंगाला और उसमें रखे सारे सामान लेकर चलते बने।
चोरों ने बिल्डर के घर से 70 हजार रुपये कैश, पांच सोने की सिकड़ी, सात सोने की अंगुठी, छह लॉकेट, दो ब्रेसलेट, पांच चेन, दो झुमका, एक सोने का सूप, छह कान की बाली, चार कान की लड़ी, पांच कान का फूल, दो चूड़ी, दो मंगलसूत्र, पांच बिछिया, दो चांदी की कटोरी, एक मछली, नौ चांदी के पायल, एक किलो चांदी के अन्य सामान, एक डायमंड लॉकेट, पांच चांदी के सिक्के व चांदी सेट ले उड़े।
अमिश शर्मा का ऑफिस कोऑपरेटिव कॉलोनी में उनके घर से थोड़ी दूर पर है। बिल्डर सुबह जब घर आये तो देखा की बेडरूम में रखे अलमारी का लॉक टूटा हुआ है। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने बिल्डर के आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। की दिशा बदल भी बदल दी थी। इससे अपराधियों का फुटेज स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ पाया है। हालांकि 18 मिनट की फुटेज में दूर से चोरों की फोटो रिकार्ड हुई है। चोरों का दलदेर रात एक बाइक से वहां पहुंचा था।
हीरापुर माडा कॉलोनी आदर्श नगर में चोरी
हीरापुर माडा कॉलोनी स्थित आदर्श नगर में शनिवार की रात एक साउंड सिस्टम का कारोबार करनेवाले उत्तम कुमार के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की है। चोरों ने एक हजार रुपये कैश समेत हजारों का जेवरात उड़ा लिया।